Delhi Violence: संसद के गलियारे से TMC सांसद ने मोदी-शाह पर साधा निशाना, बोले- सिर्फ चुनावी कार्यक्रम तय करते हैं, दिल्ली हिंसा पर चर्चा के इच्छुक नहीं

By भाषा | Published: March 6, 2020 06:29 PM2020-03-06T18:29:36+5:302020-03-06T18:29:36+5:30

टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया कि (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी और (गृह मंत्री अमित) शाह सिर्फ चुनावी कार्यक्रम तय करते हैं। सार्वजनिक मंचों पर पर्याप्त साक्ष्य हैं जो संकेत करते हैं कि इस तरह के दंगों और नरसंहार से सिर्फ एक राजनीतिक दल को लाभ होता है...

Derek O Brien speech from Parliament corridor demands discussion on Delhi violence | Delhi Violence: संसद के गलियारे से TMC सांसद ने मोदी-शाह पर साधा निशाना, बोले- सिर्फ चुनावी कार्यक्रम तय करते हैं, दिल्ली हिंसा पर चर्चा के इच्छुक नहीं

दिल्ली हिंसा को लेकर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना

Highlightsतृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने संसद भवन के गलियारे से 10 मिनट का भाषण दियाडेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया कि सरकार दोनों सदनों में काम रोक रही हैसांसद ने आरोप लगाया कि मोदी और शाह सिर्फ चुनावी कार्यक्रम तय करते हैं

नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए संसद भवन के गलियारे से 10 मिनट का भाषण दिया और दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने की मांग की। उनका कहना है कि सरकार दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने की इच्छुक नहीं है। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ने अपना भाषण शुरू करने से पहले कहा कि विपक्षी दल पिछले पांच दिन से लगातार इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिये नोटिस दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दोनों सदनों में काम रोक रही है।

डेरेक ने कहा, ''मैं तृणमूल कांग्रेस की ओर से भाषण देने के लिये तैयार था। सभापति महोदय मैं क्या कर सकता हूं, सरकार संसद चलने नहीं दे रही। आज यानि शुक्रवार को मुझे अपना भाषण देना था और मैं इसे सदन में न देकर प्रथम तल पर दे रहा हूं। हमें आवाज सुनाने के लिये अलग-अलग तरीके अपनाने पड़ रहे हैं। इसलिये मैं यहां आया हूं।'' डेरेक ने अपने भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला है। उन्होंने कहा, ''गृह मंत्री ने प्रभावित इलाकों का दौरा तक नहीं किया। हिंसा भड़काऊ नारेबाजी से शुरू हुई। हम सभी जानते हैं कि किन लोगों ने ये सब किया। उन्हें ऐसे नारे लगाने की हिम्मत कहां से मिली? प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से। एकदम ऐसा लगा कि उन्होंने ही इन नारों को मान्यता दी है। ये नारे कट्टरता और नफरत फैला रहे हैं।''

सांसद ने आरोप लगाया, ‘‘(प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी और (गृह मंत्री अमित) शाह सिर्फ चुनावी कार्यक्रम तय करते हैं। सार्वजनिक मंचों पर पर्याप्त साक्ष्य हैं जो संकेत करते हैं कि इस तरह के दंगों और नरसंहार से सिर्फ एक राजनीतिक दल को लाभ होता है... उन्होंने संसद की कार्यवाही ठप कर रखी क्योंकि वे मुश्किल सवालों का जवाब नहीं देना चाहते।’’ दिल्ली हिंसा की तुलना नाजी जर्मनी से करते हुए डेरेक ने कहा, ‘‘नरसंहार एक प्रक्रिया है, नाजियों के वक्त भी यह गैस चेंबरों से शुरू नहीं हुआ था। यह घृणा फैलाने वाले नारों से शुरू हुआ था।’’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चर्चा के लिए विपक्षी दलों द्वारा दिए गए नोटिसों में से आखिरी नोटिस नवंबर 2016 में स्वीकार किया गया था।

Web Title: Derek O Brien speech from Parliament corridor demands discussion on Delhi violence

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे