लाइव न्यूज़ :

बारिश से हुए जान माल के नुकसान के लिए उचित मुआवजा दे दिल्ली सरकार: भाजपा

By भाषा | Updated: July 21, 2020 05:38 IST

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि चार दिन पहले मुख्यमंत्री के साथ हुई डिजीटल बैठक में एक विधायक ने पीडब्ल्यूडी द्वारा नालों की सफाई का मामला उठाया था लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।

Open in App
ठळक मुद्देअरविंद केजरीवाल सरकार ने कहा कि पानी निकासी का काम दिल्ली सरकार नहीं बल्कि नगर निगम के अधीन आती है। भाजपा ने कहा कि केजरीवाल और उनके नेता अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे है और कोरोना महामारी का हवाला देकर बचने की कोशिश कर रहे हैं।

नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सोमवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार बारिश की वजह से राजधानी में रविवार को हुए जान और माल के नुकसान के मद्देनजर प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दे।

गुप्ता ने कहा कि मानसून की पहली बारिश में ही ‘‘दिल्ली शहर वेनिस बन गया’’ क्योंकि दिल्ली सरकार की एजेंसियों ने नालों की सफाई नहीं कराई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मानसून की पहली भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में रविवार को चार व्यक्तियों की मौत हो गई।

मध्य दिल्ली में मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर जाने के कारण एक मिनी ट्रक के डूब जाने से उत्तराखंड के 56 वर्षीय एक चालक की भी मौत हो गई। भारी बारिश के कारण अन्ना नगर के झुग्गी-बस्ती इलाके में 10 मकान ढह जाने से कई लोग बेघर हो गए। यह कालोनी आईटीओ के पास विश्व स्वास्थ्य संगठन की निर्माणाधीन इमारत के पीछे स्थित है और नाले से सटी हुई है।

यातायात पुलिस के मुताबिक भारी बारिश के कारण मिंटो रोड, आजादपुर अंडरपास, साउथ एवेन्यू रोड, आजाद मार्केट, मूलचंद अंडरपास सहित राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया था और यातायात बाधित हो गया था। गुप्ता ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि रविवार की बारिश की वजह से जिन चार लोगों की जान गई है उन्हें दिल्ली सरकार उचित मुआवजा दे। जिनके मकान तबाह हुए है, उन्हें भी मुआवजा मिलना चाहिए।’’

गुप्ता ने आरोप लगाया कि बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया क्योंकि दिल्ली सरकार ने नालों की सफाई नहीं की ताकि निकासी हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कितने नालों की सफाई कराई इसकी सूची जारी करे। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने गुप्ता के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भाजपा नेता महामारी के समय भी राजनीति करने और आरोप प्रत्यारोप से बाज नहीं आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने भाजपा से कहा है कि जलभराव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप ना करे और मिलजुलकर समस्या का समाधान निकाले। हालांकि गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के दावे मानसून की पानी में बह गए जिसकी वजह से सौ से अधिक स्थानों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई, चार लोगों की जान गई और 101 मकान तबाह हो गए।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनके नेता अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे है और कोरोना महामारी का हवाला देकर बचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल सिर्फ ट्वीटर पर साथ मिलकर काम करने की बात करते हैं लेकिन वास्तविकता में कभी साथ मिलकर काम करने की कोशिश ही नहीं करते।’’

उन्होंने मांग की कि दिल्ली सरकार मानसून की तैयारियों को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाए और इसमें नगर निगम सहित एजेंसियों को भी बुलाया जाए। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर बिधूड़ी ने कहा कि चार दिन पहले मुख्यमंत्री के साथ हुई डिजीटल बैठक में एक विधायक ने पीडब्ल्यूडी द्वारा नालों की सफाई का मामला उठाया था लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। भाजपा के आरोपों का प्रतिकार करते हुए चड्ढा ने कहा कि निकास प्रणाली दिल्ली सरकार के अधीन आती है लेकिन बारिश के जल से नालों के रखरखाव का जिम्मा नगर निगमों का है।

एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘नालों की सफाई क्यों नहीं की गई। नालों की सफाई नहीं होगी तो स्थिति में सुधार होना मुश्किल है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम नगर निगमों से आग्रह करेंगे कि वे अपनी जिम्मेदारी लें और अपने अधीन आने वाले नालों की सफाई करें जैसा कि दिल्ली सरकार अपने अधीन नालों की सफाई कर रही है।’’ राजधानी दिल्ली के तीनों नगर निगमों में भाजपा काबिज है। 

टॅग्स :दिल्लीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)अरविंद केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा