दिल्ली चुनावः माकन नहीं लड़ेंगे इलेक्शन, दीक्षित ने कहा, कुछ नेता दूसरे दल में सैर करके और वहां लात पड़ने पर लौट आए हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2020 01:09 PM2020-01-18T13:09:26+5:302020-01-18T13:09:26+5:30

दीक्षित ने फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस के किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने एक अच्छा कदम उठाया कि उसके वरिष्ठ नेतागण आगामी दिल्ली विधान सभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनें । हालांकि अजय माकन जी ने उम्मीदवारी से मना कर दिया और कहा कि उनकी बेटी की तबियत नासाज़ है, जिस कारण वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।’’

Delhi elections: Maken will not contest election, Dixit said, some leaders have returned after walking in other party and getting kicked there | दिल्ली चुनावः माकन नहीं लड़ेंगे इलेक्शन, दीक्षित ने कहा, कुछ नेता दूसरे दल में सैर करके और वहां लात पड़ने पर लौट आए हैं

माकन जी से मेरे गंभीर और गहरे मतभेद हैं, लेकिन जिस कारण से उन्होंने उम्मीदवारी से इंकार किया, उसका मैं सम्मान करता हूँ।

Highlightsदूसरे दलों की सैर करने वाले नेता माकन के बारे में घटिया बयानबाजी कर रहे हैं: दीक्षित।कुछ कांग्रेस नेतागण जो और पार्टियों की सैर करके और वहां लात पड़ने पर लौट आये हैं, इस वाकये पर चुपचाप घटिया बयानबाज़ी करते जा रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन के दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से कथित तौर पर इनकार को लेकर पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को उनका बचाव किया और कहा कि दूसरी पार्टियों की सैर करके लौटने वाले पार्टी के कुछ नेता घटिया बयानबाजी कर रहे हैं व यही लोग कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

दीक्षित ने फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस के किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने एक अच्छा कदम उठाया कि उसके वरिष्ठ नेतागण आगामी दिल्ली विधान सभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनें । हालांकि अजय माकन जी ने उम्मीदवारी से मना कर दिया और कहा कि उनकी बेटी की तबियत नासाज़ है, जिस कारण वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ कांग्रेस नेतागण जो और पार्टियों की सैर करके और वहां लात पड़ने पर लौट आये हैं, इस वाकये पर चुपचाप घटिया बयानबाज़ी करते जा रहे हैं। मुझे इस बात पर सख्त ऐतराज़ है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र ने कहा, ‘‘माकन जी से मेरे गंभीर और गहरे मतभेद हैं, लेकिन जिस कारण से उन्होंने उम्मीदवारी से इंकार किया, उसका मैं सम्मान करता हूँ।

ऐसे विषय पर उनपर कोई भी टिप्पणी करनी घटिया बात है, और ऐसी बातें, टिप्पणी करने वाले खुद कितने गिरे हुए हैं, यही दर्शाता है।’’ यह पूछे जाने पर कि उनका इशारा कांग्रेस के किन नेताओं की तरफ है तो दीक्षित ने किसी का नाम लेने से इनकार किया।

Web Title: Delhi elections: Maken will not contest election, Dixit said, some leaders have returned after walking in other party and getting kicked there

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे