दिल्ली विधानसभाः सीएम केजरीवाल सहित नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, सौरभ भारद्वाज ने ‘बजरंग बली हनुमान’ के नाम पर शपथ ली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2020 02:35 PM2020-02-24T14:35:53+5:302020-02-24T14:35:53+5:30

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाई है और चुनाव के बाद यह पहला सत्र है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी शपथ ली। ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने ‘बजरंग बली हनुमान’ के नाम पर शपथ ली और शपथ लेने के बाद ‘जय हनुमान’ का नारा लगाया।

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia took oath as members of the Legislative Assembly | दिल्ली विधानसभाः सीएम केजरीवाल सहित नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, सौरभ भारद्वाज ने ‘बजरंग बली हनुमान’ के नाम पर शपथ ली

विपक्ष के नेता चुने गये बदरपुर से भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी शपथ ग्रहण करने के बाद इकबाल से गले मिले।

Highlightsपरंपरागत परिधान पहनकर आए बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने मैथिली भाषा में शपथ ली। अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किये गये मटिया महल के विधायक शोएब इकबाल ने शपथ ग्रहण की कार्यवाही का संचालन किया।

दिल्ली विधानसभा का तीन दिन का सत्र सोमवार को शुरू हुआ जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य नवनिर्वाचित विधायकों ने सदस्यों के तौर पर शपथ ली।

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाई है और चुनाव के बाद यह पहला सत्र है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी शपथ ली। ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने ‘बजरंग बली हनुमान’ के नाम पर शपथ ली और शपथ लेने के बाद ‘जय हनुमान’ का नारा लगाया।

परंपरागत परिधान पहनकर आए बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने मैथिली भाषा में शपथ ली। अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किये गये मटिया महल के विधायक शोएब इकबाल ने शपथ ग्रहण की कार्यवाही का संचालन किया। आज बाद में नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

इससे पहले आज विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गये बदरपुर से भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी शपथ ग्रहण करने के बाद इकबाल से गले मिले। बिधूड़ी और इकबाल सबसे पहले दिल्ली विधानसभा में 1993 में चुनकर आये थे।

Web Title: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia took oath as members of the Legislative Assembly

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे