सुशांत मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग करने के बाद पार्थ ने शरद पवार से की मुलाकात, NCP प्रमुख ने बताया था अपरिपक्व

By भाषा | Published: August 14, 2020 05:03 AM2020-08-14T05:03:49+5:302020-08-14T05:03:49+5:30

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांज की मांग के करने के बाद पार्थ पवार ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की।

Day after being rebuked, Parth meets Sharad Pawar | सुशांत मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग करने के बाद पार्थ ने शरद पवार से की मुलाकात, NCP प्रमुख ने बताया था अपरिपक्व

सुशांत मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग करने के बाद पार्थ ने शरद पवार से मुलाकात की। (फाइल फोटो)

Highlightsअजित पवार के बेटे पार्थ ने गुरुवार को शरद पवार से मुलाकात की।पार्थ ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी।इसके बाद शरद पवार ने सार्वजनिक रूप से पार्थ की निंदा की थी।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे के बेटे पार्थ पवार ने बृहस्पतिवार को मुंबई स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर शरद पवार द्वारा सार्वजनिक रूप से पार्थ की निंदा किए जाने के एक दिन बाद यह मुलाकात हुई। बैठक लगभग दो घंटे तक चली।

बैठक के बाद पार्थ ने मीडिया से कोई बात नहीं की। पार्थ के पिता तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी इस घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं। इससे पहले राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई अजित पवार से मंत्रालय में मुलाकात की। शरद पवार की बेटी सुले ने कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में जन कार्यों के संबंध में अजित पवार से मिली हैं।

इससे पहले शरद पवार ने बुधवार को कहा था कि पार्थ द्वारा सुशांत मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग का कोई महत्व नहीं है। पवार ने पार्थ को ‘अपरिपक्व’ करार दिया था लेकिन उनके इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में जुबानी जंग शुरू हो गई थी।

राकांपा के वयोवृद्ध नेता ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच में पूरा भरोसा है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई इसके बावजूद राजपूत की मौत की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाना चाहता है तो वह उसका विरोध नहीं करेंगे।

पार्थ, शरद पवार के भतीजे एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे हैं। पार्थ ने 2019 लोकसभा चुनाव में राकांपा के टिकट पर मावल सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन शिवसेना के श्रीरंग बारने से हार गए थे। उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह 14 जून को उपनगर बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फंदे से लटके हुए मिले थे। पार्थ 27 जुलाई को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मिले थे और उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।

Web Title: Day after being rebuked, Parth meets Sharad Pawar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे