यूपी में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम लोग दुःखी और त्रस्त हैं, जनता को कोई राहत नहींः मायावती

By भाषा | Published: October 21, 2019 01:32 PM2019-10-21T13:32:20+5:302019-10-21T13:32:20+5:30

मायावती ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है तबसे इस बड़े एवं महत्त्वपूर्ण राज्य में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम लोग दुःखी और त्रस्त हैं।” उन्होंने अपराध रोकने के लिये राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे उपायों को नाकाफ़ी और बेअसर बताते हुये कहा, “सरकारी उपायों से जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है। सरकार जनहित में पूरी लगन और निष्ठा से काम करे तो बेहतर होगा।”

Crime is increasing in UP, due to which common people are sad and distressed, there is no relief to the public: Mayawati | यूपी में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम लोग दुःखी और त्रस्त हैं, जनता को कोई राहत नहींः मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार पर बोला हमला।

Highlightsतिवारी की हत्या और अन्य आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुये विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर रुख़ अपनाये हुए है। मायावती ने राज्य में लगातार बढ़ते अपराधों से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने का आरोप लगाया।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने राज्य में लगातार बढ़ते अपराधों से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को दावा किया कि इस स्थिति से निपटने के लिये किये जा रहे सरकारी उपायों से जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है।

मायावती ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है तबसे इस बड़े एवं महत्त्वपूर्ण राज्य में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम लोग दुःखी और त्रस्त हैं।” उन्होंने अपराध रोकने के लिये राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे उपायों को नाकाफ़ी और बेअसर बताते हुये कहा, “सरकारी उपायों से जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है। सरकार जनहित में पूरी लगन और निष्ठा से काम करे तो बेहतर होगा।”

उल्लेखनीय है कि हिंदूवादी संगठन के नेता कमलेश तिवारी की हत्या और अन्य आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुये विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर रुख़ अपनाये हुए है। 

Web Title: Crime is increasing in UP, due to which common people are sad and distressed, there is no relief to the public: Mayawati

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे