लाइव न्यूज़ :

COVID19: सीएम उद्धव ठाकरे ने की चर्चा, अजित पवार, अशोक चह्वाण, देवेंद्र फड़नवीस और राज ठाकरे सहित कई नेता हुए शामिल, कई मुद्दे पर चर्चा

By भाषा | Updated: May 7, 2020 20:37 IST

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हमने तय किया है कि जो प्रवासी मजदूर अपने मूल स्थानों पर लौटना चाहते हैं,उन्हें अब से मेडिकल सर्टिफिकेट खरीदने की जरूरत नहीं है। उनकी सिर्फ थर्मल जाँच की जाएगी।डॉक्टरों के क्लीनिक के बाहर बड़ी कतार से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया।

Open in App
ठळक मुद्देउप मुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट और पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चह्वाण बैठक में सरकार की तरफ से हिस्सा ले रहे थे। राज ठाकरे ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने लॉकडाउन को लागू करवाने में पुलिस की सहायता के लिय प्रदेश रिजर्व पुलिस के जवानों को तैनात किये जाने का सुझाव दिया।

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति पर विपक्ष के नेताओें के साथ बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये चर्चा की।

ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि केन्द्र सरकार राज्य के साथ सहयोग कर रही हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हर चर्चा और निर्देश के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपसे फोन पर बात कर रहा हूं और आपकी राय ले रहा हूं। आप जो मीडिया में कह रहे हैं वे भी मैं देख रहा हूं। अगर अच्छे सुझाव होते हैं तो मैं प्रशासन से उस पर गौर करने को भी कहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार भी सहयोग कर रही है। प्रधानमंत्री भी गंभीर मुद्दों पर राय देने के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं।’’ मुख्यमंत्री के कार्यालय में एक अधिकारी ने बताया कि कुछ नेता यहां मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में एकत्रित हुये जबकि मुख्यमंत्री ठाकरे समेत अन्य नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस बैठक में भाग लिया।

उप मुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट और पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चह्वाण बैठक में सरकार की तरफ से हिस्सा ले रहे थे। विपक्ष की ओर से भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस तथा प्रवीण दारेकर, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, वीबीए नेता प्रकाश आम्बेडकर, पीआरपी नेता जोगेंद्र कवाड़े सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया।

राज ठाकरे ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने लॉकडाउन को लागू कराने में पुलिस की सहायता के लिय प्रदेश रिजर्व पुलिस के जवानों को तैनात किये जाने का सुझाव दिया । उन्होंने कहा, ‘‘उन स्थानों पर और अधिक पुलिस बलों की जरूरत है जहां लोग प्रशासन को हल्के में लेते हैं । निषिद्ध क्षेत्रों में पुलिस बलों को बढ़ाया जाना चाहिये। ’’

मनसे प्रमुख ने यह भी कहा कि अगर प्रवासी श्रमिक वापस नहीं लौटते हैं तो नौकरियां स्थानीय लोगों को दी जानी चाहिये । उन्होंने कहा कि लॉकडाउन वापस लिये जाने के बाद जो लोग राज्य में आना चाहते हैं उन्हें कोरोना वायरस की जांच के बाद ही आने की अनुमति दी जानी चाहिये ।

इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों को गृह निवास लौटने के लिए कोई चिकित्सा प्रमाणपत्र दिखाने की जरूरत नहीं है, जैसा कि पहले कहा गया था। सरकार ने बताया कि प्रवासी / फंसे हुए लोग जो अपने गृह निवास वापस लौटना चाहते हैं, उनकी यात्रा के दौरान मुफ्त में जांच की जाएगी।

मुंबई हवाईअड्डे के कर्मचारियों को परिसर के अंदर रखा जाये : भाजपा विधायक

भारतीय जनता पार्टी के विधायक पराग अलावानी ने बृहस्पतिवार को मांग की कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये, मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काम करने वाले कर्मचारियों को उसके परिसर में रखा जाना चाहिये।

मुंबई के उप नगर विले पार्ले के विधायक अलावानी ने कहा कि कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर के अंदर ही की जानी चाहिये ताकि उन्हें अपने काम के लिये यात्रा नहीं करनी पड़े । हवाई अड्डे के कुछ कर्मचारी विले पार्ले में रहते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं बृहन्मुंबई नगर निगम के आयुक्त प्रवीण परदेशी को लिखे पत्र में विधायक ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुये इस तरह का निर्णय लेने की आवश्यकता है।

शहर में संक्रमित लोगों की संख्या दस हजार को पार कर चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण यात्री विमान सेवायें निलंबित हैं, लेकिन हवाई अड्डे से मालवाहक विमानों का परिचालन जारी है। विधायक ने कहा, 'ये कर्मचारी वायरस से संक्रमित हो सकते हैं और पूरा इलाका, जहां वह रहते हैं संक्रमित हो सकता है ।' उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के कर्मचारी अपनी नौकरी कर रहे हैं लेकिन प्रशासन को उनके कल्याण के बारे में भी सोचना चाहिये ।

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारदेवेंद्र फड़नवीसराज ठाकरेशिव सेनाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसअजित पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा