Coronavirus Outbreak Updates: नगालैंड में ग्राम परिषदों ने लोगों का प्रवेश किया प्रतिबंधित, सड़कें खाली

By भाषा | Published: March 25, 2020 01:42 PM2020-03-25T13:42:36+5:302020-03-25T13:42:36+5:30

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी निजी वाहनों को रोक रहे हैं और उनके बाहर निकालने की वजह की पुष्टि करने के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है। कोहिमा में लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए अंगामी युवा संगठन के स्वयंसेवकों को महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात किया गया है।

Coronavirus Village councils ban people Nagaland roads empty | Coronavirus Outbreak Updates: नगालैंड में ग्राम परिषदों ने लोगों का प्रवेश किया प्रतिबंधित, सड़कें खाली

रियो ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ यह निर्णायक कदम संक्रमण का चक्र तोड़ेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नगालैंड घर पर रहेगा और सुरक्षित रहेगा।’’ 

Highlightsग्राम परिषदों ने गांवों में लोगों का प्रवेश और ग्रामीणों का क्षेत्र से बाहर जाना प्रतिबंधित करने के लिए कड़े आदेश जारी किए हैं।मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 21 दिन के देशव्यापी बंद संबंधी प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया है।

कोहिमाः कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन (बंद) के पहले दिन नगालैंड की राजधानी कोहिमा में बुधवार को सड़कें वीरान रहीं।

जरूरी सामान खरीद रहे लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोग घरों में ही हैं और वाहन सड़कों से नदारद रहे। आवश्यक सामान एवं दवाइयां खरीदने के लिए बाहर निकल रहे लोगों को छोड़कर बाकी लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिलों में अहम स्थानों पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी निजी वाहनों को रोक रहे हैं और उनके बाहर निकालने की वजह की पुष्टि करने के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है। कोहिमा में लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए अंगामी युवा संगठन के स्वयंसेवकों को महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात किया गया है।

कई ग्राम परिषदों ने गांवों में लोगों का प्रवेश और ग्रामीणों का क्षेत्र से बाहर जाना प्रतिबंधित करने के लिए कड़े आदेश जारी किए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 21 दिन के देशव्यापी बंद संबंधी प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया है। रियो ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ यह निर्णायक कदम संक्रमण का चक्र तोड़ेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नगालैंड घर पर रहेगा और सुरक्षित रहेगा।’’ 

Web Title: Coronavirus Village councils ban people Nagaland roads empty

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे