लाइव न्यूज़ :

UP Ki Taja Khabar: मायावती का ट्वीट- लाचार लाखों प्रवासी मजदूर, बिलखते परिवारों की भूख, बदहाली हृदयविदारक व अति-दुःखद हैं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2020 15:23 IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि प्रवासी मजदूर को देख कर लग रहा है कि इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार है। बसपा प्रमुख के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार पर हमला बोला है।

Open in App
ठळक मुद्देबहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों ने सत्तारूढ़ सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये आरोप लगाया कि सरकार अमीरों के साथ है। केन्द/राज्य सरकारों द्वारा आज की उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू हो।

लखनऊः विभिन्न प्रदेशों से पैदल लौट रहे मजदूरों की परेशानी पर बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों ने सत्तारूढ़ सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये आरोप लगाया कि सरकार अमीरों के साथ है।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा ''देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे/लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलखते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी दृश्य हृदयविदारक व अति-दुःखद हैं। ऐसे में केन्द/राज्य सरकारों द्वारा आज की उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू हो।''

वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया ''श्रमिकों को काम पर लाने के लिए तो सरकार उद्योगपतियों को पास दे रही है, पर घर लौट रहे उन बेबस मज़दूरों के लिए कोई इंतज़ाम नहीं जो सड़कों पर भूखे-प्यासे मरने को मजबूर हैं। अब सब जान गये हैं कि ये सरकार अमीरों के साथ है और मज़दूर, किसान, ग़रीब के ख़िलाफ़ है। भाजपा की कलई खुल गई है ।'' 

भरोसा खो चुकी है भाजपा सरकार : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना वायरस संकट से निपटने में अदूरदर्शितापूर्ण और अव्यावहारिक निर्णयों के चलते पूरी तरह विफल हुई भाजपा सरकार श्रमिकों का भरोसा खो चुकी है। अखिलेश ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कोविड-19 संकट से निपटने में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें पूरी तरह नाकाम साबित हुई हैं, दोनों सही, ठोस और सकारात्मक कदम उठाने की जगह छिटपुट फौरी निर्णयों से जनता को सिर्फ गुमराह कर रही हैं।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रवासी मजदूरों की दयनीय दशा पर सरकार सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही है और लाचार मजदूरों की लगातार अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बीच पैदल अपने घर लौटने की जद्दोजहद के दौरान जगह-जगह मजदूरों और कामगारों के दुर्घटनाओं में मरने की खब़रें विचलित करने वाली हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी इस दुर्दशा के लिए भाजपा सरकारें जिम्मेदार हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों की हकीकत तो सब जान गए हैं।

उन्होने कहा, ‘‘भाजपा सरकार लाख भरोसा दिलाये कि घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है लेकिन पीड़ित श्रमिकों को सरकार पर भरोसा नहीं है।’’ अखिलेश ने कहा कि अमीरों को हवाई जहाज भेजकर एयरलिफ्ट कराने वाली भाजपा सरकार जमीन पर गाड़ियों के नीचे कुचले जा रहे मजदूरों की मौत पर असंवेदनशील रवैया क्यों अपना रही है? उन्होंने सवाल किया कि क्या ‘वंदेभारत मिशन‘ में देश की गरीब जनता नहीं आ सकती है। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)योगी आदित्यनाथबीएसपीमायावतीसमाजवादी पार्टीअखिलेश यादवकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा