लाइव न्यूज़ :

Coronavirus lockdown: सभी राज्य लॉकडाउन 15 दिन बढ़ाने के पक्ष में, PM ने कहा- हमें समझौता नहीं करना चाहिए

By भाषा | Updated: April 11, 2020 19:08 IST

अधिकांश राज्यों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। केंद्र सरकार इस अनुरोध पर विचार कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि PM ने कहा कि लॉक-इन की स्थिति बनानी होगी।कर्नाटक मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा बोले कि प्रधानमंत्री ने हमें कहा कि हमें लॉकडाउन पर समझौता नहीं करना चाहिए।

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये शनिवार को आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह मध्य प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए उनके लिए लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि PM ने कहा कि लॉक-इन की स्थिति बनानी होगी। मध्यम और लघु उद्योग संस्थान हैं,जहां कम संख्या में लोग काम करते हैं,उनको सोशल डिस्टेंशिंग की अपनी योजना खुद बनानी होगी।सोशल डिस्टेंशिंग की योजना जिसके पास होगी उनको ही काम करने की छूट होगी।

कर्नाटक मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा बोले कि प्रधानमंत्री ने हमें कहा कि हमें लॉकडाउन पर समझौता नहीं करना चाहिए और अगले 15 दिनों के लिए इसे बढ़ाने के सुझाव मिल रहे हैं। PM ने कहा अगले 1-2 दिनों में भारत सरकार अगले 15 दिनों के लिए दिशा-निर्देशों की घोषणा करेगी।

मुख्यमंत्री चौहान के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘आज हम प्रदेश में लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं। इसे अभी नहीं हटाया जाना चाहिए। लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है और इसे बचाने के लिए लॉकडाउन जरुरी है।’’

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने अपने विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताए। प्रधानमंत्री कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन के मुद्दे पर प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए विचार विमर्श कर रहे थे। मध्य प्रदेश में कोराना वायरस मरीजों की संख्या शुक्रवार रात तक बढ़कर 470 पर पहुंची गयी । प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 40 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जिनमें से सबसे अधिक 30 मौतें कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इन्दौर में हुई हैं।

लॉकडाउन अगले दो सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा, केंद्र जारी करेगा दिशानिर्देश: येदियुरप्पा

बेंगलुरु, 11 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन दो और सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र अगले दो तीन दिन मे इसके संबंध में दिशानिर्देश जारी करेगा। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऐसी कोई वजह नहीं है कि लॉकडाउन में कोई ढील दी जाए। लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में सुझाव आये हैं। अगले दो-तीन दिनों में लॉकडाउन को लेकर दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे।’’

प्रधानमंत्री द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चार घंटे तक की गयी वीडियो कांफ्रेंस के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन अगले 15 दिनों के लिये अपरिहार्य है, लेकिन दिशानिर्देश सूचित किये जायेंगे... इसलिए अप्रैल आखिर तक यह पक्का है।’’ प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने और 21 दिवसीय लॉकडाउन को बढाया जाए या नहीं, के बारे में सभी मुख्मयंत्रियों की राय जानने के लिए उनके साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक की थी।

इस बैठक में कर्नाटक की ओर से मुख्यमंत्री के अलावा, राज्य के गृहमंत्री बसावराज बोम्मई, स्वास्थ्य मंत्री श्रीमालु, चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर, प्राथमिक एवं द्वितीय शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार, वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। येदियुरप्पा ने कह कि अगले दो हफ्ते का बंद पिछले तीन हफ्तों के बंद से अलग होगा । मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 15 दिनों में लॉकडाउन में क्रमिक तरीके से ढील दी जाएगी....कृषि एवं उद्योग क्षेत्रों को ढील दी जाएगी। सरकारी कार्यालयों को आंशिक श्रमबल से काम करने दिया जाएगा। वह (मोदी) शीघ्र ही ऐसे कदमों की घोषणा करेंगे।’’

बताया जाता है कि वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कई मुख्यमंत्रियों ने 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को कम से कम एक पखवाड़े तक बढ़ाने का सुझाव दिया। येदियुरप्पा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले दो तीन सप्ताह बहुत अहम हैं क्योंकि ये यह तय करेंगे कि क्या हम सफल हुए या विफल तथा यदि स्थिति बिगड़ती है तो हमें संकट का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार पूरी तरह राज्यों के साथ है।’’ येदिययुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उनके मंत्रिमंडल में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ाने पर सहमति थी लेकिन अंतिम निर्णय शनिवार को प्रधानमंत्री के साथ विचार करने के बाद लिया जाएगा। 

टॅग्स :कोरोना वायरसमध्य प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनकर्नाटकमध्य प्रदेशहरियाणानरेंद्र मोदीशिवराज सिंह चौहानमनोहर लाल खट्टरबीएस येदियुरप्पा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा