लाइव न्यूज़ :

कोरोना महामारी के बीच बिहार में गरमाई सियासत, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बोला नीतीश सरकार पर हमला, JDU का पटलवार

By एस पी सिन्हा | Updated: May 15, 2020 16:44 IST

बिहार सरकार प्रवासी मज़दूरों की लगातार उपेक्षा करते आ रही. क्वारंटाइन सेंटरों में बिस्तर, शौचालय, पानी, खाना इत्यादि का कोई प्रबंध नहीं है.

Open in App
ठळक मुद्देराजद ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव का एक वीडियो साझा किया है. अधिकारी वहां आवासित लोगों को खाना मांगने पर मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे है. 

पटना: कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन में भी बिहार की सियासी पारा लगातार का चढता ही जा रहा है. राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी और दिल्ली से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर हमला तेज कर दिया है. इसतरह से आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ वार-पलटवार का भी दौर शुरू हो चुका है. बता दें कि इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव भी होना है.

अप्रवासी मजदूरों की घर वापसी और क्वारंटाइन सेंटरों की खराब हालात को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 24 घंटे का वक्त दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हम अपने गरीब भाइयों के साथ खडे हैं और सरकार से आग्रह करते है कि अगले 24 घंटे में व्यवस्था सुधारें. 

जिस सरकार में संवेदना, करुणा और अपनत्व का अभाव हो तो उसे कोई हक नहीं है सत्ता में रहने का. इन गरीबों की गरिमा और आत्मसम्मान के साथ भेदभाव कतई बर्दाश्त नहीं होगा. राबडी देवी ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इतिहास में इतना गरीब विरोधी और संकीर्ण मानसिकता वाली सरकार नहीं रही होगी. 

बिहार सरकार प्रवासी मज़दूरों की लगातार उपेक्षा करते आ रही. क्वारंटाइन सेंटरों में बिस्तर, शौचालय, पानी, खाना इत्यादि का कोई प्रबंध नहीं है. खाना के नाम पर नून-भात, स्वास्थ्य जांच के नाम पर कागजी ख़ानापूर्ति हो रही है. ये क्वॉरंटीन सेंटर यातना सेंटर बन गये है. जब सरकार को इन परेशान लोगों का सहारा बनना चाहिए, उन्हें विश्वास दिलाना चाहिए की इन लोगों के स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है, तब निर्दयी बिहार सरकार उनके साथ बदसलूकी की सारी हदें पार कर रही है. 

बेहद अफसोसनाक और चिंतनीय. बिहार के क्वारंटाइन सेंटरों में बाहर से आए अप्रवासी मजदूरों के लिए खाने व अन्य बुनियादी सुविधाओं की कोई व्यवस्था नहीं है. इस कारण इन प्रवासी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है. अधिकारी वहां आवासित लोगों को खाना मांगने पर मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे है. 

वहीं राजद ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव का एक वीडियो साझा किया है. साथ ही लिखा है कि ''जब देश एक, लोग एक, रीति रिवाज एक, भूख और आंसू एक, तो हर चीज के इतने क्यों है हिस्से? आप, मैं, हम सब है इस देश के हिस्से. आईये साथ मिलकर मज़दूरों को इनके हिस्से का सम्मान और पहचान देते है क्यूंकि हम सब है इस देश के हिस्से.'' उधर, राजद के ट्वीट पर जदयू ने जोरदार हमला बोला है. 

साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के हवाई जहाज में जन्मदिन मनाने और पार्टी करते तस्वीर साझा की है. यही नहीं, दो और तस्वीरें भी साझा की हैं. जदयू प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर जवाब देते हुए कहा है कि ''हां सोचा है कैसे गरीबी की लड़ाई के आड़ में आपने खुद को रईस बना लिया. हां सोचा है कैसे आप चार्टेड फ्लाइट पर पार्टी कर सकते है. हां सोचा है कैसे आप सरकारी बंगला पर 46 एसी लगा करोडों खर्च दिए.'' साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव से अपील करते हुए कहा है कि ''आइए तेजस्वी जी, मिल के सहयोग करें. आगे बढिए और अपने अरबों घोटाले वाले पैसे को दान करें.''

 

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहारजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा