महाराष्ट्र सरकार में विवादः मंत्री पद न मिलने पर कांग्रेस विधायक कैलाश गोरंट्याल देंगे इस्तीफा, शिवसेना के सत्तार दे चुके हैं रिजाइन

By भाषा | Published: January 4, 2020 06:36 PM2020-01-04T18:36:05+5:302020-01-04T18:36:05+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया था जिसमें 26 मंत्री और 10 राज्य मंत्री बनाए गए थे। गोरंट्याल ने कहा कि शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में यह फैसला किया गया।

Controversy in Maharashtra government: Congress MLA Kailash Gorantyal will resign if he is not given a ministerial post, Shiv Sena's ruling has been resigned | महाराष्ट्र सरकार में विवादः मंत्री पद न मिलने पर कांग्रेस विधायक कैलाश गोरंट्याल देंगे इस्तीफा, शिवसेना के सत्तार दे चुके हैं रिजाइन

विधायक ने दावा किया कि जालना के सभी तहसीलों में कांग्रेस पदाधिकारी पहले ही हट चुके हैं।

Highlightsमैं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट से मिलूंगा और पार्टी पदों से अपना अपना इस्तीफा सौंपूंगा। जालना नगरपालिका परिषद, जिला परिषद के पार्टी सदस्य भी मेरे साथ अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज जालना से कांग्रेस विधायक कैलाश गोरंट्याल ने कहा कि वह पार्टी के कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी पदों से इस्तीफा दे देंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया था जिसमें 26 मंत्री और 10 राज्य मंत्री बनाए गए थे। गोरंट्याल ने कहा कि शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में यह फैसला किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट से मिलूंगा और पार्टी पदों से अपना अपना इस्तीफा सौंपूंगा। जालना नगरपालिका परिषद, जिला परिषद के पार्टी सदस्य भी मेरे साथ अपना इस्तीफा सौंपेंगे।’’ विधायक ने दावा किया कि जालना के सभी तहसीलों में कांग्रेस पदाधिकारी पहले ही हट चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी ने मुझे नजरअंदाज किया और मेरे साथ न्याय नहीं किया।’’

अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में गोरंट्याल ने शिवसेना के अर्जुन खोटकर को हराया था। नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख महमूद ने कहा कि गोरंट्याल तीन बार से विधायक थे और वह पहले पार्षद भी रह चुके हैं तथा उन्होंने जिले में पार्टी को मजबूत करने में कड़ी मेहनत की है। महमूद ने कहा, ‘‘हमने पार्टी नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौंपने का फैसला किया है।’’ 

Web Title: Controversy in Maharashtra government: Congress MLA Kailash Gorantyal will resign if he is not given a ministerial post, Shiv Sena's ruling has been resigned

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे