लाइव न्यूज़ :

भ्रष्टाचार पर भिड़े कांग्रेस-टीएमसी विधायक, मंत्री अपना आपा खो बैठे, सीएम ममता ने किया हस्तक्षेप

By भाषा | Updated: September 6, 2019 17:12 IST

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस और टीएमसी विधायकों ने अध्यक्ष के आसन के पास आकर एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की जिसकी वजह से सदन में हंगामा हो गया। राज्य के परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी के एक बयान को लेकर कांग्रेसी विधायक नाराज थे।

Open in App
ठळक मुद्देकथित भ्रष्टाचार पर जब सवाल पूछा तो मंत्री अपना आपा खो बैठे।राज्य में 2021 के विधानसभा चुनावों में जिले से कोई भी कांग्रेसी विधायक नहीं होगा।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान एक राज्य मंत्री के बयान के बाद सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायकों और विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों में जारी तीखी नोकझोंक को शांत कराने के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हस्तक्षेप करना पड़ा।

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस और टीएमसी विधायकों ने अध्यक्ष के आसन के पास आकर एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की जिसकी वजह से सदन में हंगामा हो गया। राज्य के परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी के एक बयान को लेकर कांग्रेसी विधायक नाराज थे।

कांग्रेस विधायक प्रतिम रजक ने अधिकारी से राज्य परिवहन निगम में चालकों और परिचालकों की भर्ती के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार पर जब सवाल पूछा तो मंत्री अपना आपा खो बैठे और उन्होंने कांग्रेस विधायक से कहा कि या तो आरोप साबित करें या फिर सदन में माफी मांगें।

अधिकारी, कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले मुर्शिदाबाद में टीएमसी के जिला पर्यवेक्षक भी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मुर्शिदाबाद से बाकी बचे कांग्रेस विधायक भी टीएमसी में शामिल हो जाएंगे और राज्य में 2021 के विधानसभा चुनावों में जिले से कोई भी कांग्रेसी विधायक नहीं होगा।

मंत्री के इस बयान से कांग्रेसी विधायक नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि न तो उनके पास किसी विधायक से माफी के लिये कहने का अधिकार है न ही वह ऐसी “असंसदीय” भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं कि सभी कांग्रेसी विधायक आने वाले दिनों में टीएमसी में शामिल होंगे।

कांग्रेस सदस्य इस पर अध्यक्ष के आसन के पास आ गए। इस दौरान विरोध जताने के लिये मुर्शिदाबाद जिले की भरतपुर विधानसभा सीट से पार्टी विधायक कमलेश चटर्जी अधिकारी की सीट की तरफ जाने लगे। यह देख सत्ताधारी विधायक भी अध्यक्ष के आसन की तरफ आने लगे।

इस दौरान सदन में मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अध्यक्ष के आसन के पास आईं और सत्ताधारी तथा कांग्रेस विधायकों को शांत कराया। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। उन्होंने अध्यक्ष के आसन के समक्ष आने के लिये पार्टी विधायकों को फटकार लगाई और कांग्रेस विधायकों से भी वापस अपनी सीट पर जाने का अनुरोध किया। बाद में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधायकों और मंत्रियों से प्रश्नकाल के दौरान ज्यादा सावधान रहने को कहा। 

टॅग्स :इंडियापश्चिम बंगालममता बनर्जीकांग्रेसटीएमसी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा