भोपालः कोरोना वायरस के फैले प्रकोप के चलते आर्थिक संकट गहराता जा रहा है और लोगों की नौकरियां जाने का डर सताने लगा है। बेरोजगारी के हावी होने की बात कही जा रही है। इस बीच मध्य प्रदेशकांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। साथ ही साथ सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों को लेकर आड़े हाथ लिया है।
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट करते हुए कहा, 'मोदी जी को पता था- कोरोना आयेगा, नौकरियां खाएगा, इसलिए मोदी जी ने नौकरियां दी ही नहीं। बेरोजगारी पर एक भक्त का तर्क।'
एक अन्य ट्वीट पर कहा, 'कोरोना से मप्र में दुगुनी मौतें हुई हैं। देश में 12220 संक्रमितों में 417 मौतें हुई हैं, जो कुल संक्रिमितों का 3% है। मप्र में 938 संक्रमितों में 55 मौतें हुई है, जो कुल संक्रमितों का 6% है। शिवराज जी, मप्र में औसत से दुगुनी मौतें क्यों? आपकी सत्ता सनक कितनी जानें लेगी?'
आपको बता दें, मध्य प्रदेश के इन्दौर में कोराना वायरस के 42 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 980 हो गयी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 980 हो गए हैं। इन्दौर में बुधवार रात 42 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 55 हो गयी है।
इंदौर में मौतों के बाद भोपाल में पांच, उज्जैन में छह, खरगोन में तीन और छिंदवाड़ा व देवास में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है। प्रदेश में अब तक 65 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश के विभिन्न शहरों में जहां कोरोना वायरस के मामले सामन आए हैं वहां अब तक 290 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां सख्त लॉकडाउन लागू करने के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखी जा रही है।