कोरोना के बढ़े मामलों पर बोली कांग्रेस, आज सबसे भयावह दिन, बीजेपी को ज्यादा जरूरी लग रहा है चुनाव प्रचार 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 5, 2020 02:29 PM2020-07-05T14:29:30+5:302020-07-05T14:29:30+5:30

देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और अब भारत में रूस के मुकाबले संक्रमण के मामले थोड़े ही कम हैं। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक भारत में रूस के मुकाबले संक्रमण के 399 मामले कम हैं।

Congress slams on bjp after increased cases of Corona, today 24,850 cases reported | कोरोना के बढ़े मामलों पर बोली कांग्रेस, आज सबसे भयावह दिन, बीजेपी को ज्यादा जरूरी लग रहा है चुनाव प्रचार 

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है और उसे कोरोना की लड़ाई में फेल बताया है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 24,850 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्लीः देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 24,850 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6 लाख, 73 हजार, 165 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 613 और लोगों की मौत के साथ रविवार को मृतक संख्या 19 हजार, 268 हो गई। इस बीच कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है और उसे कोरोना की लड़ाई में फेल बताया है।

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए ट्वीट किया, 'हर गुजरता दिन कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। 24 घण्टे में लगभग 25000 केस का मतलब है- हर मिनट लगभग 17 से ज्यादा कोरोना के मरीज। विडम्बना देखिए कि इस भयावह स्थिति के बीच भी बीजेपी को चुनाव प्रचार ज्यादा जरूरी लग रहा है, लोगों की सेहत नहीं।'

बता दें, देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और अब भारत में रूस के मुकाबले संक्रमण के मामले थोड़े ही कम हैं। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक भारत में रूस के मुकाबले संक्रमण के 399 मामले कम हैं। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत इस वैश्विक महामारी से बुरी तरह प्रभावित दुनिया का चौथा देश है। मृतक संख्या के मामले में भारत आठवें स्थान पर है। 

महाराष्ट्र में दो लाख से अधिक हुए कोरोना के केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले दो लाख से अधिक हो गए हैं। यहां एक दिन में संक्रमण के 7,074 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में संक्रमण के 4,280 नए मामले सामने आए जबकि दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक, असम और बिहार में एक दिन में कोविड-19 के कुल 7,935 नए मामले सामने आए। एक दिन में सामने आए कुल मामलों में से 78 फीसदी मामले इन राज्यों से हैं। 

देश में कोरोना के दो लाख, 44 हजार से अधिक मामले सक्रिय

डेटा से पता चलता है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। अब तक कोविड-19 के 4,09,082 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया। देश में कोरोना वायरस के 2,44,814 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक करीब 60.77 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ संक्रमण के मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक चार जुलाई तक कुल 97,89,066 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,48,934 नमूनों की जांच शनिवार को की गई। 

Web Title: Congress slams on bjp after increased cases of Corona, today 24,850 cases reported

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे