नई दिल्लीः कांग्रेस ने देश भर में पांच लाख 'सोशल मीडिया वॉरियर' तैयार करने के मकसद से सोमवार को एक अभियान शुरू किया.
पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने इस अभियान की शुरुआत की. बंसल ने संवाददाताओं से कहा,''हमारा लक्ष्य पांच लाख सोशल मीडिया वॉरियर बनाने का है. इनके माध्यम से देश के सामने खड़े मुद्दों को उठाया जाएगा.
इसके साथ ही इन वॉरियर के माध्यम से विचारों और सिद्धांतों की बात होगी.'' खेड़ा ने कहा, ''हम कॉडर आधारित पार्टी नहीं, बल्कि हम मुद्दा आधारित पार्टी हैं. हम लोगों के मुद्दे पहले भी उठाते रहे हैं और आगे भी उठाएंगे. इसी भावना के साथ यह अभियान आरंभ किया जा रहा है.''
रोहन गुप्ता ने दावा किया,''लोकतांत्रिक संस्थाओं को दबाया जा रहा है . सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि हम इसका जवाब दें और देश को बचाएं.'' उन्होंने कहा, ''हम चुप नहीं बैठ सकते. यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम देश की आवाज बुलंद करें. इसीलिए हम यह अभियान आरंभ कर रहे हैं. हम हर युवा को मंच प्रदान करना चाहते हैं. हम इस अभियान को एक महीने तक चलाएंगे ताकि देश भर से लोग इसके साथ जुड़ें.''
संसद की चर्चा में हावी हो रही है चुनावी राजनीति ,गिर रहा है चर्चा का स्तर
संसद के दोनों सदन भी अब चुनावी राजनीति से अछूते नहीं रह गये हैं. सारगर्भित चर्चा की परंपरा वाली लोकसभा और राज्य सभा में बजट सत्र के दौरान जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान इस नयी परंपरा की झलक साफ़ साफ़ देखने को मिली.
पहले राज्य सभा में और आज लोकसभा में सत्तारूढ़ भाजपा ने चर्चा की शुरुआत जिन सांसदों से करायी वह दोनों ही चुनाव वाले राज्यों से सांसद बनकर सदन में पहुंचे हैं. राज्य सभा में चर्चा की शुरुआत भुवनेश्वर कलिता ने की ,जो सदन में असम का प्रतिनिधित्व करते हैं।
उल्लेखनीय है कि असम में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा राज्य के मतदाताओं को सन्देश देना चाहती थी कि उसका असम से कितना लगाव है। कलिता ने असम में मोदी सरकार के कामों का जयगान करने में कोई कोताई नहीं बरती। लोकसभा में यह चर्चा भाजपा की बंगाल से सांसद लॉकिट चटर्जी को शुरू करने को कहा गया.
हैरानी तो तब हो गयी जब लॉकिट चटर्जी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को किनारे रख पूरा भाषण ममता सरकार पर हमला करने पर केंद्रित कर दिया. हालांकि टीएमसी सांसद सौगात राय ने इस पर आपत्ति उठाने की कोशिश की लेकिन सदन के अध्यक्ष ओम बिरला ने उनको बोलने की अनुमति नहीं दी. लॉकिट चटर्जी बार बार सरकार की उपलब्धियों के जिक्र के साथ मोदी -मोदी दोहरा रहीं थी जिस विपक्ष के सांसद मुस्कराते हुये चुटकी लेते नज़र आ रहे थे.