लाइव न्यूज़ :

पांच लाख सोशल मीडिया वॉरियर तैयार करेगी कांग्रेस, अभियान आरंभ, राहुल गांधी ने वीडियो जारी की

By शीलेष शर्मा | Updated: February 8, 2021 19:23 IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने इस अभियान की शुरुआत की.

Open in App
ठळक मुद्देहमारा लक्ष्य पांच लाख सोशल मीडिया वॉरियर बनाने का है.इसके साथ ही इन वॉरियर के माध्यम से विचारों और सिद्धांतों की बात होगी.म कॉडर आधारित पार्टी नहीं, बल्कि हम मुद्दा आधारित पार्टी हैं.

नई दिल्लीः कांग्रेस ने देश भर में पांच लाख 'सोशल मीडिया वॉरियर' तैयार करने के मकसद से सोमवार को एक अभियान शुरू किया.

पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने इस अभियान की शुरुआत की. बंसल ने संवाददाताओं से कहा,''हमारा लक्ष्य पांच लाख सोशल मीडिया वॉरियर बनाने का है. इनके माध्यम से देश के सामने खड़े मुद्दों को उठाया जाएगा.

इसके साथ ही इन वॉरियर के माध्यम से विचारों और सिद्धांतों की बात होगी.'' खेड़ा ने कहा, ''हम कॉडर आधारित पार्टी नहीं, बल्कि हम मुद्दा आधारित पार्टी हैं. हम लोगों के मुद्दे पहले भी उठाते रहे हैं और आगे भी उठाएंगे. इसी भावना के साथ यह अभियान आरंभ किया जा रहा है.''

रोहन गुप्ता ने दावा किया,''लोकतांत्रिक संस्थाओं को दबाया जा रहा है . सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि हम इसका जवाब दें और देश को बचाएं.'' उन्होंने कहा, ''हम चुप नहीं बैठ सकते. यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम देश की आवाज बुलंद करें. इसीलिए हम यह अभियान आरंभ कर रहे हैं. हम हर युवा को मंच प्रदान करना चाहते हैं. हम इस अभियान को एक महीने तक चलाएंगे ताकि देश भर से लोग इसके साथ जुड़ें.''

संसद की चर्चा में हावी हो रही है चुनावी राजनीति ,गिर रहा है चर्चा का स्तर

संसद के दोनों सदन भी अब चुनावी राजनीति से अछूते नहीं रह गये हैं. सारगर्भित चर्चा की परंपरा वाली लोकसभा और राज्य सभा में बजट सत्र के दौरान जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान इस नयी परंपरा की झलक साफ़ साफ़ देखने को मिली.

पहले राज्य सभा में और आज लोकसभा में सत्तारूढ़ भाजपा ने चर्चा की शुरुआत जिन सांसदों से करायी वह दोनों ही चुनाव वाले राज्यों से सांसद बनकर सदन में पहुंचे हैं. राज्य सभा में चर्चा की शुरुआत भुवनेश्वर कलिता ने की ,जो सदन में असम का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उल्लेखनीय है कि असम में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा राज्य के मतदाताओं को सन्देश देना चाहती थी कि उसका असम से कितना लगाव है। कलिता ने असम में मोदी सरकार के कामों का जयगान करने में कोई कोताई नहीं बरती। लोकसभा में यह चर्चा भाजपा की बंगाल से सांसद लॉकिट चटर्जी को शुरू करने को कहा गया.

हैरानी तो तब हो गयी जब लॉकिट चटर्जी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को किनारे रख पूरा भाषण ममता सरकार पर हमला करने पर केंद्रित कर दिया. हालांकि टीएमसी सांसद सौगात राय ने इस पर आपत्ति उठाने की कोशिश की लेकिन सदन के अध्यक्ष ओम बिरला ने उनको बोलने की अनुमति नहीं दी. लॉकिट चटर्जी बार बार सरकार की उपलब्धियों के जिक्र के साथ मोदी -मोदी दोहरा रहीं थी जिस विपक्ष के सांसद मुस्कराते हुये चुटकी लेते नज़र आ रहे थे.

टॅग्स :कांग्रेसराहुल गांधीसोनिया गाँधीसोशल मीडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा