राहुल गांधी बोले-मोदी मुझे छू नहीं सकते, मैं साफ़ सुथरा हूं, मुझे गोली मार सकते हैं...

By शीलेष शर्मा | Published: January 19, 2021 05:22 PM2021-01-19T17:22:44+5:302021-01-19T18:44:11+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी सोमवार को इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा था। खबरों के मुताबिक, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नया गांव बसाया है, जहां लगभग 100 से अधिक घर बने हुए दिखाई दे रहे हैं।

congress rahul gandhi attack pm narendra modi china farmer delhi chalo bjp  | राहुल गांधी बोले-मोदी मुझे छू नहीं सकते, मैं साफ़ सुथरा हूं, मुझे गोली मार सकते हैं...

अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में चीन द्वारा गांव बसाने के दावे वाली खबरों को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा। (file photo)

Highlights1 नवंबर, 2020 को उपग्रह के माध्यम से ली गई इन तस्वीरों से पुष्टि हुई है।यह गांव भारत की सीमा के 4.5 किलोमीटर अंदर बना हुआ है।राहुल ने एक बुकलेट भी जारी की "खेती का खून' जिसमें आंदोलन और किसानों  से से जुडी व्यापक घटनाओं का ज़िक्र हैं।

नई दिल्लीः "मैं मोदी से नहीं डरता, उनसे ज़्यादा कट्टरपंथी हूं, मैं साफ़ सुथरा हूं, मुझे छू भी नहीं सकते, हां, गोली मार सकते हैं।" यह बात राहुल गाँधी ने आज उस समय कही, जब वे किसानों को लेकर अपनी पीड़ा बयां कर रहे थे। राहुल ने सीधा आरोप लगाया कि मोदी और उनके लोगों को आरएसएस सिखाती है कि केवल बोलना है, न सुनना है न देखना है। 

अर्णब गोस्वामी के व्हाट्सप्प चैट पर टिप्पणी करते हुए राहुल ने सीधे मोदी पर गंभीर आरोप लगाया कि अर्णब गोस्वामी की व्हाट्सप्प चैट से जो खुलासा हुआ है, बालाकोट हमले से जुड़ी घटनाओं और जवानों के मारे जाने को लेकर जो बातें सामने आयीं, वे अत्यंत गंभीर हैं।

उन्होंने पूछा यह गोपनीय सूचनाएं अर्णब गोस्वामी को किसने दी, शायद प्रधानमंत्री मोदी ने या फिर वायुसेना प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह मंत्री अथवा रक्षा मंत्री ने, क्योंकि गोपनीय सूचनाएं इन्ही पांच के पास थीं।

जाहिर है कि इन्ही में से किसी ने यह सूचनाएं दी होंगी। इसकी जांच होनी चाहिए तथा सोचे देने वाले और सूचना लेने वाले, दोनों को सज़ा होनी चाहिए। अगर प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारियाँ दी हैं, तो उनके खिलाफ कौन करवाई करेगा लेकिन बाद में तो करवाई होगी ही। इस मौके पर राहुल ने एक बुकलेट भी जारी की "खेती का खून' जिसमें आंदोलन और किसानों  से से जुडी व्यापक घटनाओं का ज़िक्र हैं।

अगर चीन को स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया तो वह फायदा उठाएगा 

राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में चीन द्वारा गांव बसाने के दावे वाली खबरों को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर चीन को स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया तो वह फायदा उठाएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन हिंदुस्तान की कमजोरी को देख रहा है और समझ रहा है। चीन के पास स्पष्ट रणनीतिक नजरिया है और वह दुनिया को अपने हिसाब से आकार देना चाहता है। लेकिन हिंदुस्तान के पास कोई स्पष्ट रणनीति नहीं है। चीन ने पहले डोकलाम और दूसरी बार लद्दाख में परखा है। वह परख रहा है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर चीन को स्पष्ट संदेश नहीं दिया और अगर स्पष्ट रणनीति नहीं बनाई तो चीन चुप नहीं बैठेगा और इसका फायदा उठाएगा। जब फायदा उठाएगा तो हमें नुकसान हो जाएगा और नुकसान को नहीं रोक पाएंगे।’’ राहुल गांधी ने सरकार पर कटाक्ष किया, ‘‘चीन आपकी सीमा में आ गया है और आपको लगता है कि तूतू-मैंमैं और इवेंट मैनेजमेंट करके निपट लोगे। आप मेरे बारे में कुछ भी कहो, लेकिन आपका काम देश की रक्षा करना है जो आप कर नहीं रहे हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विपक्ष का नेता हूं और मैं जहां भी गलत देखूंगा वो बोलूंगा।’’ इससे पहले, उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘उनका वादा याद करिए- मैं देश झुकने नहीं दूंगा।” पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया, ‘‘मोदी जी, वो “56 इंच” का सीना कहां है ?’

Web Title: congress rahul gandhi attack pm narendra modi china farmer delhi chalo bjp 

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे