लालू यादव को वापस रांची भेजने को लेकर विवाद, राहुल गांधी ने एम्स में की राजद प्रमुख से मुलाकात

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 30, 2018 02:28 PM2018-04-30T14:28:39+5:302018-04-30T14:31:54+5:30

लालू यादव ने एम्स प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि वो रांची मेडिकल कॉलेज वापस नहीं जाना चाहता क्योंकि वहाँ इलाज के लिए जरूरी सुविधाएँ नहीं हैं।

congress president rahul gandhi met rjd chief lalu yadav in aiims, hospital aid can be transferred to ranchi | लालू यादव को वापस रांची भेजने को लेकर विवाद, राहुल गांधी ने एम्स में की राजद प्रमुख से मुलाकात

rahul gandhi and lalu prasad yadav

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज करा रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। चारा घोटाले से जुड़े मामलों में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को किडनी और हृदय समेत कई बीमारियों का इलाज एम्स में हो रहा है। एम्स प्रशासन ने लालू यादव को दोबारा रांची मेडिकल कॉलेज में वापस भेजने का फैसला किया है। एम्स के इस फैसले से बाद लालू यादव ने एम्स प्रशासन को पत्र लिखकर उन्हें रांची वापस न भेजने की माँग की है। लालू यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि रांची के अस्पताल में उनके इलाज के लिए पर्याप्त सुविधाएँ नहीं हैं।

एम्स ने एक बयान जारी करके कहा है कि लालू प्रसाद यादव को गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से रांची से नई दिल्ली लाया गया था। एम्स प्रशासन के अनुसार अब लालू यादव की तबीयत काफी सुधर गयी है इसलिए उन्हें वापस रांची मेडिकल कॉलेज वापस भेजा जा रहा है। वहीं लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि उनके पिता को नई दिल्ली के एम्स से रांची वापस भेजने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता के लिए एम्स ज्यादा बेहतर है और वो समझ नहीं पा रहे हैं कि एम्स प्रशासन ने ऐसा फैसला क्यों लिया। तेजस्वी यादव ने कहा, "केवल एम्स प्रशासन ही बता सकता है कि लालूजी का अचानक से ट्रांसफर क्यों किया जा रहा है।"


चारा घोटाला: चार मामलों में लालू यादव को कुल 27.5 साल जेल की सजा, 70 लाख रुपये जुर्माना

अदालत ने लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका 20 अप्रैल को खारिज कर दी थी। अदालत ने सीबीआई को एम्स से लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट लेकर चार मई को मामले की अगली सुनवाई में पेश करने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा था कि लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए एम्स की रिपोर्ट जरूरी है। 



लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार, चाईबासा कोषागार और दुमका कोषागार मामले में सजा हो चुकी है। लालू यादव को पाँच में से चार मामलों मे कुल 27.5 साल की सजा हो चुकी है। हालाँकि इनमें से कुछ सजाएँ साथ चलेंगी इसलिए राजद प्रमुख को इतने साल जेल में नहीं गुजारने होंगे। 

English summary :
Congress President Rahul Gandhi met RJD chief Lalu Prasad Yadav, who is being treated at All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) in New Delhi. Lalu Prasad Yadav has written a letter to the AIIMS administration asking them not to send him Ranchi. Lalu Yadav has mentioned in his letter that there is not enough facilities for his treatment in Ranchi hospital.


Web Title: congress president rahul gandhi met rjd chief lalu yadav in aiims, hospital aid can be transferred to ranchi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे