राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर पहुंचे सचिन पायलट, खत्म हुई कांग्रेस की मुश्किलें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2020 05:15 PM2020-08-13T17:15:58+5:302020-08-13T17:21:28+5:30

राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.

Congress leader Sachin Pilot reaches CM Ashok Gehlot's residence | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर पहुंचे सचिन पायलट, खत्म हुई कांग्रेस की मुश्किलें

राजस्थान में कांग्रेस का संकट समाप्त हो गया है.

Highlightsगहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी भाजपाकुछ लोग भाजपा में फूट की खबरें फैला रहे हैं : वसुंधरा राजे

राजस्थान में पिछले 45 दिनों से चल रहा सियासी खींचतान अब समाप्त हो गया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर पहुंचे हैं।

कांग्रेस ने दो विधायकों का निलंबन लिया वापस

कांग्रेस ने पार्टी ने राजस्थान के दो विधायकों भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह का निलंबन वापस ले लिया है। पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने जानकारी दी है।  वहीं 15वीं राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र शुक्रवार 14 अगस्त सुबह 11 बजे से शरू होगा। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने इसको लेकर जुलाई महीने के आखिरी में आदेश दिए थे।

राजस्थान विधानसभा सत्र से पहले राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उम्मीद जताई है कि उन्हें पक्ष और विपक्ष दोनों का सहयोग मिलेगा। 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के लिए अशोक गहलोत के खेमे वाले कांग्रेस के विधायक जयपुर लौट आए हैं और अब भी एक होटल में ही रहेंगे

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 14 अगस्त को विधानसभा शुरू हो रही है, मुझे उम्मीद है इस दौरान प्रदेश में कोरोना की स्थिति, लॉकडाउन के बाद में आर्थिक रूप से जो स्थिति बनी है उसे लेकर खुलकर चर्चा कर सकेंगे। मुझे विश्वास है सुशासन देने में पक्ष-विपक्ष सभी का सहयोग मिलेगा, प्रदेश की जनता में नया कॉन्फिडेंस पैदा होगा।

गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ राज्य विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। भाजपा विधायक दल की बृहस्पतिवार को यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा के शुक्रवार से शुरू हो रहे सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।

कटारिया ने कहा, ' हम अपनी तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं। हमने अपने प्रस्ताव में उन सारे बिंदुओं को लिया है जो आज राजस्थान में ज्वलंत हैं।'

Web Title: Congress leader Sachin Pilot reaches CM Ashok Gehlot's residence

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे