आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में कांग्रेस नेता पंकज पूनिया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

By प्रिया कुमारी | Published: May 21, 2020 10:43 AM2020-05-21T10:43:22+5:302020-05-21T10:43:22+5:30

कांग्रेस नेता पंकज पूनिया ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ट पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंकज को  भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन कानून (आईटी ऐक्ट) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Congress leader Pankaj Poonia arrested for tweeting offensive word on Twitter | आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में कांग्रेस नेता पंकज पूनिया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

ट्विटर पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में कांग्रेस नेता पंकज पूनिया गिरफ्तार (file-photo)

Highlightsकांग्रेस नेता पंकज पूनिया को आपत्तिजनक ट्वीट करने का आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया हैपंकज को भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन कानून (आईटी ऐक्ट) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है

कांग्रेस नेता पंकज पूनिया को ट्विटर पर एक समुदाय को और धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। कांग्रेस और बीजेपी में जारी बस की सियासत को लेकर पंकज पूनिया ने कई ट्वीट किए थे, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी थी। पंकज के खिलाफ बुधवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 

वरिष्ट पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंकज को  भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन कानून (आईटी ऐक्ट) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर सुरेश गिरि ने ये रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुरेश गिरि ने रिपोर्ट में लिखा है कि सोशल मीडिया पर निगरानी के दौरान कांग्रेस नेता पंकज पूनिया का ट्वीट देखा, जिसमें एक समुदाय विशेष के बारे में लिखा था। इसके कारण राजनिति और धार्मिक संघर्ष बढ़ने की आशंका थी और इससे हालात बिगड़ गए। 

पंकज पूनिया ने मंगलवार को अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार राज्य में बसों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था। 

यूपी में बस को लेकर काफी दिनों से घमासान सियासत चल रही है। मजदूरों को बसों के जरिए उनके घर तक भेजने और कांग्रेस द्वारा इसके लिए 1000 बसें मुहैया कराने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जंग छिड़ी है, जिसको लेकर कांग्रेस नेता पंकज पूनिया ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने इसी दौरान ईश्वर के नाम का भी उल्लेख किया और कुछ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की।

Web Title: Congress leader Pankaj Poonia arrested for tweeting offensive word on Twitter

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे