कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर आरोप, ये सभी स्वतंत्र संस्थाओं को रिमोट कंट्रोल से चलाने चाहते हैं

By भाषा | Published: December 9, 2018 05:15 AM2018-12-09T05:15:50+5:302018-12-09T05:15:50+5:30

दैनिक जागरण समूह द्वारा आयोजित जागरण मंच पर कपिल सिब्बल ने कहा, ‘‘मोदी सरकार रिमोट कंट्रोल के जरिए देश में हरेक स्वतंत्र संस्थानों को चलाने का प्रयास कर रही है। लेकिन, रिमोट कंट्रोल की बैट्री अब लगभग खत्म हो चुकी है।’’ 

congress kapil sibal says Modi govt trying to remote control all independent institutions | कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर आरोप, ये सभी स्वतंत्र संस्थाओं को रिमोट कंट्रोल से चलाने चाहते हैं

कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर आरोप, ये सभी स्वतंत्र संस्थाओं को रिमोट कंट्रोल से चलाने चाहते हैं

Highlightsभाजपा की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। कपिलसिब्बल ने सवाल किया, ‘‘विकास जो अपने पीछे विनाश का निशान छोड़ता है, हमें ऐसा बदलाव नहीं चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सभी स्वतंत्र संस्थाओं को रिमोट कंट्रोल के जरिए चलाने का प्रयास कर रही है जिसकी बैट्री अब लगभग खत्म हो चुकी है। 

भाजपा नीत सरकार पर देश के स्वतंत्र संस्थानों के शीर्ष पद पर आरएसएस से जुड़े लोगों की नियुक्ति का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह एक खतरनाक प्रवृत्ति है और लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। 

हालांकि, भाजपा की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। 

दैनिक जागरण समूह द्वारा आयोजित जागरण मंच पर सिब्बल ने कहा, ‘‘मोदी सरकार रिमोट कंट्रोल के जरिए देश में हरेक स्वतंत्र संस्थानों को चलाने का प्रयास कर रही है। लेकिन, रिमोट कंट्रोल की बैट्री अब लगभग खत्म हो चुकी है।’’ 

सिब्बल ने सवाल किया, ‘‘विकास जो अपने पीछे विनाश का निशान छोड़ता है, हमें ऐसा बदलाव नहीं चाहिए। मोदी ने अधिकतम शासन और न्यूनतम सरकार का वादा किया था लेकिन हमें क्या मिला।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सभी बदलाव भविष्य में बेहतरी के लिए होने चाहिए। संविधान को खत्म करने वाला परिवर्तन खतरनाक है।’’

Web Title: congress kapil sibal says Modi govt trying to remote control all independent institutions

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे