कांग्रेस के आईटी सेल के सदस्य को अदालत ने किया तलब, पूर्व सहयोगी ने लगााया है यौन शोषण का आरोप
By भाषा | Updated: October 5, 2018 19:08 IST2018-10-05T19:08:27+5:302018-10-05T19:08:27+5:30
आरोप पत्र में पीड़िता की ओर से कहा गया, ‘‘पटनायक ने अनैतिक आचरण से और मेरी निजता का उल्लंघन करके कार्यालय में अनेक अवसरों पर मुझे (शिकायतकर्ता) असहज महसूस कराया।’’

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।
नई दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न मामले में कांग्रेस के आईटी प्रकोष्ठ के एक सदस्य को तलब किया है। यह मामला उनकी पूर्व सहयोगी ने दर्ज कराया है।
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विजेता सिंह रावत ने दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लिया और आरोपी चिराग पटनायक को दो फरवरी 2019 में अपने समक्ष पेश होने का निर्देश दिया।
पटनायक को जुलाई में गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
आरोप पत्र में पीड़िता की ओर से कहा गया, ‘‘पटनायक ने अनैतिक आचरण से और मेरी निजता का उल्लंघन करके कार्यालय में अनेक अवसरों पर मुझे (शिकायतकर्ता) असहज महसूस कराया।’’
आरोप पत्र के अनुसार,‘‘ चार अप्रैल 2018 से 23 मई 2018 के बीच अनेक बार पटनायक ने ट्वीट देखने के बहाने मेरे बेहद करीब आ कर मेरी निजता का उल्लंघन किया। जब मेरा पूरा ध्यान अपनी कम्प्यूटर स्क्रीन पर था पटनायक ने ट्वीट देखने की आड़ में पीछे से मुझे घेर लिया जो बेहद अनैतिक आचरण है।