अलका लांबा ने कहा- कांग्रेस को सबसे पहले खुद को ऑक्सीजन देने की जरूरत, ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया कुर्सी का लालची

By रामदीप मिश्रा | Published: March 12, 2020 02:29 PM2020-03-12T14:29:56+5:302020-03-12T14:29:56+5:30

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

Congress first needs oxygen to itself and greedy for chair says Alka Lamba | अलका लांबा ने कहा- कांग्रेस को सबसे पहले खुद को ऑक्सीजन देने की जरूरत, ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया कुर्सी का लालची

अलका लांबा (फाइल फोटो)

Highlightsअलका लांबा ने ट्वीट कर कहा, 'मेरा एक सुझाव है, कांग्रेस के बड़े नेताओं के लिए, जमीनी पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी हित में, बुरा लगे तो माफी चाहूंगी।' उन्होंने कहा कि 2009-2019 तक जिन-जिन बड़े नेताओं के पास जिम्मेदारी थी और जिनकी जवाबदेही भी सबसे पहले बनती थी, वह स्वयं इस्तीफा दें।

कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो जाने के बाद पार्टी उनके ऊपर हमलावर है और उन्हें कुर्सी का लालची बता रही है। इस बीच कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से खास अपील की है कि वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में एक सक्रीय टीम का गठन करने में मदद करें।

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा, 'मेरा एक सुझाव है, कांग्रेस के बड़े नेताओं के लिए, जमीनी पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी हित में, बुरा लगे तो माफी चाहूंगी। 2009-2019 तक जिन-जिन बड़े नेताओं के पास जिम्मेदारी थी और जिनकी जवाबदेही भी सबसे पहले बनती थी, वह स्वयं इस्तीफा दें या फिर दोबारा संगठन में पद के अपने प्रयासों को छोड़ते हुए, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में जमीनी कार्यकर्ताओं में से ही एक नई-ऊर्जावान-सक्रिय टीम का गठन करने को प्रेरित करते हुए मदद करें। एक अच्छा संदेश जायेगा, मुझे यकीन है पार्टी एक बार फिर उठ खड़ी होगी।'  

उन्होंने आगे कहा, 'इसी दौरान कुछ राज्यों के पार्टी संगठनों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया, उन राज्य के युवा नेताओं को प्रोत्साहित करते हुए आगे लाकर बड़ी जिम्मेदारियां दिए जाने पर विचार किया जाना चाहिए, ताकि यह संदेश जाए कि पार्टी अच्छे परिणाम देने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को हमेशा सम्मान देती है।'

मेरा एक सुझाव है, #काँग्रेस के बड़े नेताओं के लिए, ज़मीनी पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी हित में,बुरा लगे तो माफ़ी चाहूँगी 🙏,
2009-2019 तक जिन जिन बड़े नेताओं के पास #जिम्मेदारी थी और जिनकी #जवाबदेही भी सबसे पहले बनती थी,वह स्वयं इस्तीफ़ा देते हुए, या फिर दुबारा संगठन में पद.. 1

— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) March 12, 2020

इसके अलावा अलका लांबा ने कहा, 'फ्लाइट में जिन लोगों ने भी कभी सफर किया है वह जानते हैं कि जब कभी भी इमर्जेंसी की स्थिति पैदा होती है, ऑक्सीजन मास्क नीचे आने पर सबसे पहले खुद को फिर बच्चों को लगाने की सलाह दी जाती है, आज कांग्रेस को भी सबसे पहले खुद को ऑक्सीजन देने की जरूरत है, कांग्रेस बचेगी, देश आगे बढ़ेगा।' इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की कड़ी आलोचना की है। 

आज अगर संघी और भक्त भी इस शख्स को, इसके पुराने भाषणों को सुनेंगे तो मेहसूस करेगें कि कितना फ़र्जी और खोखला सा था यह शख्स,
आज #BJP से राज्यसभा मिल जाने के बाद, कल अगर यह #काँग्रेस को कोसना शुरू करेगा तो कौन इस पर यक़ीन करेगा???

कोई नहीं.

विचारधारा Vs कुर्सी का लालच https://t.co/lFQ9s5UkHf

— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) March 12, 2020

बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है। सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिंधिया को निष्कासित किया गया है। 

Web Title: Congress first needs oxygen to itself and greedy for chair says Alka Lamba

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे