सीएम केजरीवाल ने कहा- मैं नौकरियों के नुकसान को लेकर निजी तौर पर चिंतित हूं, आर्थिक नरमी से निपटने के लिए कदम उठाएगी केंद्र सरकार

By भाषा | Published: August 23, 2019 03:50 PM2019-08-23T15:50:10+5:302019-08-23T15:50:10+5:30

सीएम केजरीवाल ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि केंद्र सरकार आने वाले दिनों में आर्थिक नरमी को लेकर ठोस कदम उठाएगी।

CM Kejriwal said- Central government will take steps to deal with economic slowdown | सीएम केजरीवाल ने कहा- मैं नौकरियों के नुकसान को लेकर निजी तौर पर चिंतित हूं, आर्थिक नरमी से निपटने के लिए कदम उठाएगी केंद्र सरकार

यह गंभीर चिंता का विषय हैः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

Highlightsयह ऐसा समय है जब देश को एक साथ खड़ा होने तथा अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है।केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये जो भी कदम उठाएगी, दिल्ली सरकार उसे पूरा समर्थन देगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें केंद्र सरकार पर इस बात को लेकर पूरा भरोसा है कि वह आर्थिक नरमी से निपटने के लिये ठोस कदम उठाएगी।

उन्होंने कहा कि यह एक देश के रूप में एकजुट होकर खड़े होने तथा अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने का समय है। केजरीवाल ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि केंद्र सरकार आने वाले दिनों में आर्थिक नरमी को लेकर ठोस कदम उठाएगी।

यह ऐसा समय है जब देश को एक साथ खड़ा होने तथा अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है। केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये जो भी कदम उठाएगी, दिल्ली सरकार उसे पूरा समर्थन देगी। मैं नौकरियों के नुकसान को लेकर निजी तौर पर चिंतित हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह गंभीर चिंता का विषय है, विशेषकर वाहन क्षेत्र, कपड़ा क्षेत्र, रीयल एस्टेट और अन्य ऐसे क्षेत्र जिनमें नरमी का असर अधिक है।’’ 

Web Title: CM Kejriwal said- Central government will take steps to deal with economic slowdown

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे