बीजेपी को अल्टीमेटम देने के बाद चिराग पासवान ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोले- वे अच्छा कर रहे हैं लेकिन...

By पल्लवी कुमारी | Published: December 19, 2018 04:26 PM2018-12-19T16:26:08+5:302018-12-19T16:26:08+5:30

चिराग पासवान ने ट्वीट से साफ है कि वह लोकसभा चुनाव से पहले सीटों पर स्थिति साफ कर लेना चाहती है, लेकिन बीजेपी अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे हुई है।

Chirag Paswan Complement of Congress Rahul gandhi he is doing well | बीजेपी को अल्टीमेटम देने के बाद चिराग पासवान ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोले- वे अच्छा कर रहे हैं लेकिन...

बीजेपी को अल्टीमेटम देने के बाद चिराग पासवान ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोले- वे अच्छा कर रहे हैं लेकिन...

एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के अलग होने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के भी अलग होने के संकेत मिल रहे हैं। खबरों के मुताबिक रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने बीजेपी को सात दिनों का वक्त भी दिया है। मंगलवार की देर शाम एलजेपी सांसद चिराग पासवान के किए गए दो ट्वीट्स ने इसे और पुख्ता कर दिया है।

बीजेपी को अल्टीमेटम देने के बाद चिराग पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ भी की है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जीत पर चिराग पासवान ने कहा, ''राहुल गांधी अच्छा कर रहे हैं और इस जीत से वे थोड़ा उत्साहित भी हैं।''

चिराग पासवान ने न्यूज चैनेल एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि राहुल गांधी को इस पर ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सत्ता विरोधी लहर होने के बावजूद कांग्रेस को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी और उन्होंने बहुत कम अंतर से जीत हासिल करके सरकार बनाई है।'

हालांकि चिराग पासवान ने 2019 में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि 2019 में भी एनडीए की सरकार बनेगी। हमें इसमें बिल्कुल भी किसी बात का कोई डर नहीं है। 

राम मंदिर पर चिराग पासवान ने कहा कि भले राम मंदिर का मुद्दा बहुत लोगों की धर्म और आस्था से जुड़ा हुआ है लेकिन एनडीए का एजेंडा सिर्फ राम मंदिर का नहीं है, हो सकता है ये एजेंडा बीजेपी का लेकिन एनडीए सिर्फ ऐसा नहीं सोचती है।  


मंगलवार को चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा, 'टीडीपी और रालोसपा के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुजर रहा है, ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीके से दूर करे।'



दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाक़ात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है।इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुक़सान भी हो सकता है।'

Web Title: Chirag Paswan Complement of Congress Rahul gandhi he is doing well

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे