लाइव न्यूज़ :

कनिमोझी के बाद चिदंबरम ने भी सुनाई आपबीती, कहा- 'मुझे भी मिले कई तंज, हिन्दी वाले अफसर अंग्रेजी क्यों नहीं सीखते'

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 10, 2020 09:50 IST

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सांसद कनिमोझी ने दावा किया कि चेन्नई एयरपोर्ट पर हिन्दी नहीं बोलने को लेकर उनसे एक सीआईएसएफ (CISF) अफसर ने पूछा कि क्या ''वह एक भारतीय हैं।''

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने मामले की जांच का आदेश देते हुए कहा कि किसी विशेष भाषा पर जोर देना उसकी नीति नहीं है।चिदंबरम ने कहा, अगर केंद्र सरकार चाहती है कि हिन्दी-अंग्रेजी देश की सरकारी भाषा बने, तो सभी केंद्रीय कर्मचारियों को दोनों भाषाओं में निपुण बनाना चाहिए। DMK ने कहा है कि चेन्नई एयरपोर्ट पर हिन्दी वाली  घटना उस वक्त हुई, जब दोपहर में कनिमोझी दिल्ली की उड़ान में सवार होने के लिये वहां पहुंची थी।

नई दिल्ली: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सांसद कनिमोझी ने रविवार (9 अगस्त) को दावा किया कि चेन्नई एयरपोर्ट पर जब वह हिन्दी में नहीं बोल सकी, तब सीआईएसएफ (CISF) की एक अधिकारी ने उनसे पूछा कि ''क्या वह भारतीय हैं।'' इस बात पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी अपनी आपबीती सुनाई है। चिदंबरम ने कहा कि हिन्दी नहीं बोलने को लेकर उन्हें भी कई बार तंज मिला है और रोका-टोका गया है। चिदंबरम ने यह भी सलाह दी है कि आखिर हिन्दी वाले अफसर अंग्रेजी क्यों नहीं सीखते हैं? 

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने 10 अगस्त को किए अपने ट्वीट में लिखा, चेन्नई एयरपोर्ट पर डीएमके सांसद कनिमोझी के साथ जो कुछ भी हुआ वह कुछ नया नहीं है। मैंने भी ऐसी चीजों का अनुभव किया है। मैंने भी ऐसे कई तंज सरकारी अफसरों, आम लोगों से सुने हैं जो मुझे फोन पर बातचीत या आमने-सामने की बातचीत के दौरान हिन्दी बोलने के लिए कहते हैं।''

पी. चिदंबरम द्वारा किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट

चिदंबरम ने कहा, अगर केंद्र सरकार चाहती है कि हिन्दी-अंग्रेजी देश की सरकारी भाषा बने, तो सभी केंद्रीय कर्मचारियों को इन हिन्दी-अग्रेंजी दोनों भाषाओं में निपुण करना चाहिए।

एक अन्य ट्वीट में चिदंबरम ने कहा, जो नॉन-हिन्दी कर्मचारी होते हैं वो जल्द ही माहौल में ढलने के लिए बोलने लायक हिन्दी सीख जाते हैं। फिर हिन्दी बोलने वाले केंद्रीय अधिकारी क्यों नहीं ऐसा करते और अंग्रेजी बोलते?

पढ़ें DMK सांसद कनिमोझी का पूरा बयान

DMK सांसद कनिमोझी ने कहा, आज चेन्नई हवाईअड्डे पर जब मैंने सीआईएसएफ (CISF) की एक अधिकारी से कहा कि वह मुझसे तमिल या अंग्रेजी में बात करें क्योंकि मैं हिंदी नहीं जानती, तब उन्होंने मुझसे पूछा कि ‘क्या मैं भारतीय हूं’। ’

DMK सांसद कनिमोझी ने ‘हिंदी थोपना’ हैशटैग के साथ ट्विटर पर लिखा, मैं जानना चाहूंगी कि कब से भारतीय होना हिंदी जानने के समान हो गया है।'' इसके तत्काल बाद सीआईएसएफ ने उनसे इस घटना का पूरा ब्योरा मांगा। सीआईएसएफ ने ट्वीट किया, सीआईएएफ मुख्यालय से आपको शुभकामनाएं। हम आपके इस अरूचिकर अनुभव का गंभीरता से संज्ञान लेते हैं। कृपया हमें हवाईअड्डे का नाम, स्थान, घटना की तारीख और समय जैसी सूचनाएं भेजें, ताकि इस मामले में उपयुक्त कार्रवाई की जा सके।

टॅग्स :पी चिदंबरमडीएमके
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Elections 2025: बिहार के नतीजों का पूरे देश पर होगा असर!, पीएम मोदी करेंगे 12 रैली

भारत'ऑपरेशन ब्लू स्टार एक गलती थी', पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम बोले- "इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी"

भारतKarur stampede: नेताओं को इंटरनेट के माध्यम से सभाएं करने की जरूरत

भारततमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः डीएमके को वोट देना भाजपा को वोट देना, टीवीके प्रमुख विजय ने कहा-"द्रमुक परिवार" के साथ गुप्त सहमति

भारत'डीएमके का भाजपा के साथ गुप्त गठबंधन है': मदुरै रैली में बोले टीवीके प्रमुख विजय

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा