केंद्र ने बंगाल सरकार से पंचायत चुनाव में हिंसा पर दूसरी रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Published: May 16, 2018 05:53 PM2018-05-16T17:53:55+5:302018-05-16T17:53:55+5:30

राज्य में सोमवार को हुए चुनाव में भारी हिंसा के बाद रिपोर्ट भेजने को कहा गया था।

Center seeks second report on violence in Panchayat elections from West Bengal government | केंद्र ने बंगाल सरकार से पंचायत चुनाव में हिंसा पर दूसरी रिपोर्ट मांगी

केंद्र ने बंगाल सरकार से पंचायत चुनाव में हिंसा पर दूसरी रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली, 16 मई: केंद्र ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा के ब्यौरे को बुधवार को अधूरा बताया और प्रदेश सरकार से दूसरी रिपोर्ट भेजने को कहा है।  इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी। 

राज्य में सोमवार को हुए चुनाव में भारी हिंसा के बाद रिपोर्ट भेजने को कहा गया था। उसके दो दिन बाद यह संदेश भेजा गया है। चुनावी हिंसा में एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए थे। एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा है कि वह चुनावी हिंसा के बारे में विस्तृत रिपोर्ट भेजे क्योंकि राज्य द्वारा भेजी गयी पहली रिपोर्ट 'अधूरी' है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से उन परिस्थिति के बारे में ब्यौरा मांगा गया था जिनमें हिंसा हुयी। इसके साथ ही शांति बहाल करने तथा हिंसा में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए उठाए गए कदमों का ब्यौरा देने को भी कहा गया है। प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान 60 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। 

Web Title: Center seeks second report on violence in Panchayat elections from West Bengal government

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे