उपचुनाव 2018: देखें किस सीट पर किसको मिला कितना वोट, अररिया में RJD ने BJP को 61 हजार वोटों से हराया

By भारती द्विवेदी | Published: March 14, 2018 08:02 PM2018-03-14T20:02:10+5:302018-03-14T20:02:10+5:30

अररिया में राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप यादव को 61, 988 वोटों से हराया है।

Bypolls 2018 Who won with how many votes, rjd defeats bjp by 61k votes | उपचुनाव 2018: देखें किस सीट पर किसको मिला कितना वोट, अररिया में RJD ने BJP को 61 हजार वोटों से हराया

उपचुनाव 2018: देखें किस सीट पर किसको मिला कितना वोट, अररिया में RJD ने BJP को 61 हजार वोटों से हराया

नई दिल्ली, 14 मार्च: यूपी-बिहार के पांच सीटों के लिए हुए उपचुनावों के नतीजे आ चुके हैं। विधानसभा-लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। गोरखपुर और फूलपुर में जहां सपा-बसपा गठबंधन की जीत हुई हैं। वहीं बिहार में राजद का दम दिखा है। सारे ही प्रत्यशियों ने भारी मतों से जीत हासिल की है। आइए आपको बताते हैं कि किसी सीट पर कौन सा प्रत्याशी कितने वोटों के अंतर से जीता है।

गोरखपुर लोकसभा

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रवीण निषाद खड़े थे। प्रवीण निषाद को मिले 4, 56, 513 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 4,34,632 वोट मिले हैं। सपा कैडिडेंट ने बीजेपी प्रत्याशी को 45,456 वोट से हराया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से खड़े प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई  है।

फूलपुर लोकसभा

फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल को  3,42,756 वोट मिले हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल को 2,83,183 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को 59, 613 वोटों के अंतर से हराया है। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष मिश्रा की 19,334 हजार वोट मिले हैं। मनीष मिश्रा की जमानत जब्त हो चुकी है।

अररिया लोकसभा

अररिया लोकसभा से राजद के प्रत्याशी सरफराज आलम ने चुनाव जीत लिया है। सरफराज आलम को 5, 9,334  वोट मिले हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप यादव को 4,47,556 मिले हैं। राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने भाजपा प्रत्याशी  प्रदीप यादव को 61, 988 वोटों से हराया है।

जहानाबाद विधानसभा

जहानाबाद से राजद प्रत्याशी कृष्णा मोहन एलियास उर्फ सुदय ने चुनाव जीत लिया है। राजद उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने सत्ताधारी पार्टी जदयू प्रत्याशी अभिराम शर्मा को 35,036 वोटों से हराया है

भभुआ विधानसभा

भभुआ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रिंकी पांडे ने कांग्रेस के शंभू नाथ सिंह पटेल को लगभग 15 हजार वोटों से हराया है। भाजपा प्रत्याशी रिंकी पांडे को 64,413 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के शंभू नाथ सिंह पटेल 40,936 वोट मिले हैं।

Web Title: Bypolls 2018 Who won with how many votes, rjd defeats bjp by 61k votes

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे