मायावती का योगी सरकार पर निशाना, कहा- 'बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर यूपी आए लोग मनरेगा के तहत खोद रहे हैं गड्ढे'

By मनाली रस्तोगी | Published: June 6, 2020 01:03 PM2020-06-06T13:03:54+5:302020-06-06T13:03:54+5:30

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शनिवार को कहा कि लॉकडाउन के बीच प्रवासी लोगों का उनकी योग्यता के हिसाब से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और इन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया भी, लेकिन फिर भी लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर प्रदेश में आए हैं आज वो मनरेगा के तहत गड्डे खोद रहे हैं।

BSP Chief Mayawati says poor, labourers & unemployed people are not getting benefits of PM Gareeb Kalyan Package & Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan Package | मायावती का योगी सरकार पर निशाना, कहा- 'बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर यूपी आए लोग मनरेगा के तहत खोद रहे हैं गड्ढे'

पीएम गरीब कल्याण पैकेज के दुरुपयोग को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने जताई चिंता (फाइल फोटो)

Highlightsबहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कोरोना वायरस संक्रमण पर सरकारी सहायता को लेकर पीएम गरीब कल्याण पैकेज के दुरुपयोग का आरोप लगाया हैउन्होंने योगी सरकार -पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी डिग्री वाले मनरेगा के तहत गड्डे खोद रहे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शनिवार को योगी सरकार पर लॉकडाउन के दौरान आ रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब प्रवासी मज़दूर आ रहे थे तब खासकर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बात पर जोर दिया था कि प्रवासी लोगों का उनकी योग्यता के हिसाब से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और इन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया भी।

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऐसा किए जाने के बावजूद भी देखने को मिल रहा है कि जो लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर प्रदेश में आए हैं आज वो मनरेगा के तहत गड्डे खोद रहे हैं। सरकार को सोचना चाहिए कि जब लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर गड्डे खोदेंगे तो इसका शिक्षा पर कितना बुरा प्रभाव पड़ेगा। 

इस दौरान उन्होंने ये भी पीएम गरीब कल्याण पैकेज के दुरुपयोग को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि पीएम गरीब कल्याण पैकेज और आत्म निर्भर भारत अभियान पैकेज के अलावा किसी अन्य नई स्कीम पर अब कोई खर्चा नहीं किया जाएगा। यह एक अच्छी पहल है। मगर इन योजनाओं का लाभ गरीब, मजदूर और बेरोजगारों को मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।  

 

Web Title: BSP Chief Mayawati says poor, labourers & unemployed people are not getting benefits of PM Gareeb Kalyan Package & Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan Package

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे