योगेंद्र यादव का पूर्वानुमान: मोदी-शाह को 2019 के लोक सभा चुनाव में लगेगा 100 सीटों का चूना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2018 12:13 PM2018-11-09T12:13:30+5:302018-11-09T12:13:30+5:30

जिस हिंदी बेल्ट ने 2014 चुनाव में बीजेपी को अप्रत्याशित सफलता दिलाई थी वही 2019 चुनाव में हार के लिए निर्णायक साबित होगी। स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने इसकी विस्तृत वजहें बताई हैं।

BJP will loss near 100 seats in 2014 Lok Sabha election tally, Yogendra Yadav analysis | योगेंद्र यादव का पूर्वानुमान: मोदी-शाह को 2019 के लोक सभा चुनाव में लगेगा 100 सीटों का चूना

योगेंद्र यादव का पूर्वानुमान: मोदी-शाह को 2019 के लोक सभा चुनाव में लगेगा 100 सीटों का चूना

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव को मोदी-शाह के लिए बड़े झटके का पूर्वानुमान लगाया है। उनका मानना है कि 2014 में 272 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी 2019 में 200 सीटों के अंदर सिमट जाएगी। द प्रिंट के लिए लिखे गए एक लेख में योगेंद्र यादव ने कहा है कि मोदी की सत्ता की चाबी भारत के 'हिंदी बेल्ट' के पास है। उन्होंने अपनी बात के समर्थन में बाकायदा आंकड़े भी पेश किए हैं।

योगेंद्र यादव का कहना है कि अगर भारत को पांच भाग में बांट दिए जाएं तो स्थिति थोड़ा साफ हो जाती है। भारत के इन पांच इलाकों का सियासी पैटर्न अलग तरह का है। यहां के मुद्दे अलग हैं। यहां चुनाव अलग तरीके से होता है। ये पांच इलाके हैं- उत्तर क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र और हिंदी बेल्ट।

पूर्व क्षेत्र में कुल 88 सीटें हैं। योगेंद्र यादव के मुताबिक यह एकमात्र ऐसा इलाका है जहां 2019 के चुनाव में बीजेपी को फायदा मिल सकता है। यहां से बीजेपी 20 सीटों का फायदा मिल सकता है।

पश्चिम क्षेत्र में कुल 78 सीटें हैं। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र का इलाका आता है। योगेंद्र यादव के मुताबिक यहां गुजराती पीएम होने का मोदी को फायदा तो मिलेगा लेकिन एंटी एंकम्बेंसी फैक्टर बड़ा साबित होगा। इस इलाके से बीजेपी को 15-20 सीट का नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

दक्षिण क्षेत्र में कुल 132 सीटें हैं। यहां लोकसभा चुनाव में भी क्षेत्रीय मुद्दे प्रमुख होते हैं। योगेंद्र यादव के मुताबिक यहां मोदी बनाम राहुल का कोई मतलब नहीं है। यहां एआईएडीएमके को हथियाने की बीजेपी की रणनीति असफल हो गई है। चंद्रबाबू नायडू का गठबंधन तोड़ना भी बीजेपी के लिए धक्का है। यहां से 5-10 सीटों का घाटा लग सकता है।

उत्तर क्षेत्र में 19 सीटें आती हैं जिसमें पंजाब और जम्मू-कश्मीर का इलाका है। योगेंद्र यादव का अनुमान है कि यहां से बीजेपी 3-4 सीटों का नुकसान उठा सकती है।

हिंदी बेल्ट बीजेपी की हार या जीत के लिए निर्णायक साबित होगा। इस क्षेत्र में कुल 226 सीटें आती हैं। 2014 चुनाव में बीजेपी ने 192 सीटें जीत ली थी। योगेंद्र यादव का मानना है कि बीजेपी इन इलाकों में 50 सीटें खो सकती है। सपा-बसपा का गठबंधन बीजेपी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत है।

देखिए मोदी सरकार के अबतक के कार्यकाल पर योगेंद्र यादव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू-

Web Title: BJP will loss near 100 seats in 2014 Lok Sabha election tally, Yogendra Yadav analysis