बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हिन्दुस्तान के विरोध में बात कर रही है। उन्होंने मनीष तिवारी और शशि थरूर के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने ट्वीट करके हिन्दुस्तान के विरोध में बात की है।
संबित पात्रा ने पुलवामा का जिक्र करते हुए कहा- 'अभी कुछ देर पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये हमला कैसे हुआ? वो तो दुश्मन देश है, लेकिन हमारे ही देश में भी ममता बनर्जी सहित कुछ नेताओं ने भी इस तरह की बातें कही हैं। यह वाकई दुःखद है।'
संबित पात्रा ने कहा- 'हमले के बाद एक कांग्रेस स्पॉन्सर्ड आर्टिकल छपता है जो हमारे जवानों की 'Caste Analysis' करता है। क्या सेना की कोई जाति होती है? जो कायराना हमला पाकिस्तान की सरकार ने करवाया था, उसके बाद भारत सरकार ने सभी अलगाववादी नेताओं के सुरक्षा चक्र को खत्म किया। जो बहुत सालों में नहीं हुआ था, वो हमने एक झटके में किया। इससे देश में कई सारे लोग परेशान हैं।
बीजेपी की तारीफ करते हुए संबित पात्रा ने कहा- 'कल ट्वीट करके हमारी सरकार की तरफ से ये जानकारी दी गई कि भारत का पानी पाकिस्तान में नहीं जाएगा, वो पानी भारत में डाइवर्ट होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिप्लोमेसी के कारण ही आज विश्व के कई देश भारत के साथ खड़े हैं। आपने अगर 70 सालों में विश्व को गले लगा लिया होता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती।