कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की सात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 23, 2018 03:46 PM2018-04-23T15:46:19+5:302018-04-23T15:46:19+5:30

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018ः भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। देखें सभी उम्मीदवारों के नाम और विधानसभा क्षेत्र।

BJP releases fourth list of 7 candidates for Karnataka Elections 2018 | कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की सात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की सात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

बेंगलुरु, 23 अप्रैलः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सात उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची के मुताबिक भद्रावती से श्री जी.आर प्रवीण पाटिल, यशवंतपुरा से श्री जागेश, बीटीएम लेआउट से श्री लल्लेश रेड्डी, रामनगरम से एच. लीलवती, कनकपुरा से नंदिनी गौड़ा, बेलुर से एच के सुरेश और हसन सीट से जे प्रीतम गौड़ा को टिकट मिला है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 मई को चुनाव आयोजित किए जाएंगे और 15 मई को नतीजों की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- कर्नाटक चुनाव 2018: बीजेपी ने मोदी कैबिनेट को उतारा, कांग्रेस ने बुलाए अखिलेश-तेजस्वी, जानें स्टार प्रचारकों की पूरी डीटेल्स


इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के वकील एचएस चंद्रमौली का टिकट काट दिया है। चंद्रमौली कर्नाटक के मदिकेरी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए थे। पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 11 उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की जिसमें छह सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को बादामी से टिकट दिया गया है। इस तरह से वह अब दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Web Title: BJP releases fourth list of 7 candidates for Karnataka Elections 2018

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे