नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर और ओडिशा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि बीते दिन बीजेपी मुख्यालय पर हुई बैठक में उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति दी गई है। बता दें, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी सहित कई नेता मौजूद थे।
बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव में 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ की एक सीट पर, गुजरात की सात, झारखंड की दो, मणिपुर की चार, ओडिशा की दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।
इसके अलावा बीते दिन बिहार विधानसभा चुनाव की बाकी बची सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने बैठक की। बीजेपी पहले ही अपने 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर निर्णय के मद्देनजर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने दूसरी बार बैठक की। इसकी अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी। 243 सदस्यीय विधानसभा में से बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
निर्वाचन आयोग ने घोषणा की थी कि तीन और सात नवंबर को लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की 56 सीटों के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे। इन सीटों पर मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी। 54 विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा जबकि सात नवंबर को बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर विधानसभा की दो सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा।