नई दिल्ली, 20 मार्च: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है। मनोज तिवारी ने स्पीकर को लिखे पत्र में उन सांसदों के वेतन काटने की बात लिखी है, जिनका संसद में किसी भी तरह का 'उल्लेखनीय काम' में योगदान नहीं है।मनोज तिवारी ने अपनी पत्र में लिखा है कि जब संदन में सांसद किसी भी तरह का 'उल्लेखनीय काम' नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में उनकी सैलेरी काटी जाए। अब समय आ गया है कि 'नो वर्क, नो पे' प्रक्रिया पर काम हो।
दोनों ही सदन विपक्ष के हंगामे के बाद लगातार स्थगित हो रहा है। इसे ही देखते हुए मनोज तिवारी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा है।
इससे पहले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा था। वरुण ने अपने पत्र सुमित्रा महाजन को ये सुक्षाव दिया था कि वो एक अभियान शुरू करे और अमीर सांसदों को अपने बचे कार्यकाल के लिए वेतन छोड़ने के लिए कहें।