अमित शाह का हमला- मोदी सरकार पर सवाल उठाने से पहले परिवार के 60 वर्ष के शासन का हिसाब दें राहुल

By भाषा | Published: September 5, 2018 08:01 PM2018-09-05T20:01:29+5:302018-09-05T20:01:29+5:30

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के चुनाव प्रचार के दूसरे चरण का शुभारंभ करने अमित शाह राजनांदगांव जिले में डूंगरगढ़ में एक रैली में पहुंचे थे।

BJP Amit shah says rahul gandhi answer of 60 year decades of family in chhattisgarh | अमित शाह का हमला- मोदी सरकार पर सवाल उठाने से पहले परिवार के 60 वर्ष के शासन का हिसाब दें राहुल

अमित शाह का हमला- मोदी सरकार पर सवाल उठाने से पहले परिवार के 60 वर्ष के शासन का हिसाब दें राहुल

डूंगरगढ़ (छत्तीसगढ़), पांच सितंबर:  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चार वर्ष में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किये गए काम का हिसाब मांगने के बजाय कांग्रेस अध्यक्ष को यह बताना चाहिए कि छह दशक लंबे उनके परिवार के शासनकाल में विकास कार्य जनता तक क्यों नहीं पहुंचे।

शाह ने की कांग्रेस सरकारों की आलोचना

राजनांदगांव जिले में डूंगरगढ़ के कुरूभात गांव से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के चुनाव प्रचार के दूसरे चरण का शुभारंभ करने के बाद शाह ने यह बात कही। इस यात्रा का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी पर किया गया है। कुरूभात गांव के प्रयागपुरी में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि राहुल गांधी को मोदी सरकार से सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों के कामकाज की आलोचना भी की।

शाह ने पूछे एक के बाद एक सवाल 

- भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘उनकी (राहुल) सरकार 60 साल तक शासन में थी लेकिन क्यों प्रत्येक गांव तक बिजली नहीं पहुंची... किसानों को बेहतर एमएसपी क्यों नहीं मिल.... अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक क्यों नहीं पहुंचा।’’ 

- उन्होंने कहा, ‘‘देश की जनता आपके 60 वर्ष के शासन का हिसाब जानना चाहती है।’’ 

- उन्होंने कहा, ‘‘हमें आपको जवाब देने की जरूरत नहीं है। आपको सवाल करने का कोई हक नहीं है।’’ 

शुरू हुआ संचार अभियान

प्रचार अभियान शुरू करने से पहले शाह और सिंह ने डूंगरगढ़ में मां बामलेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की। शाह ने छत्तीसगढ़ में संचार क्रांति योजना के तहत रमन सिंह सरकार द्वारा मोबाइल फोन खरीद की राहुल गांधी द्वारा आलोचना किये जाने की भी निंदा की। प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष जुलाई में शुरू किये गए संचार अभियान के तहत गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाली 45 लाख महिलाओं और पांच लाख कॉलेज छात्रों को लाभ मिलेगा।

देश की जनता को जवाब दे राहुल

शाह ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस के शाहजादे का भाषण सुन रहा था। वह मोदी जी से पिछले चार वर्ष में किये गये कामकाज का हिसाब मांग रहे थे। वह ऐसा सवाल कर ही क्यों रहे थे?’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश की जनता राहुल से जानना चाहती है कि उनकी चार पीढ़ियों के शासनकाल में क्या हुआ है।’’ 

पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के दौरान सामने आये कथित कोयला घोटाले का हवाला देते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस ‘‘कोयला खादानों की चोर है जिसने कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताएं की हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अपने हालिया छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल बाबा रमन सिंह सरकार से सवाल कर रहे थे कि संचार क्राति योजना के लिए उन्होंने भेल से मोबाइल फोन क्यों नहीं खरीदा। भेल मोबाइल फोन नहीं बनाता है, राहुल को यह भी नहीं पता है और वह हिसाब मांग रहे हैं।’’ 

छत्तीसगढ़ के गठन में वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए शाह ने कहा, अटलजी ने छत्तीसगढ़ की स्थापना की और रमन सिंह ने इसे उनके सपनों के अनुरूप विकसित किया है। राज्य का गठन एक नवंबर, 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में मध्यप्रदेश, राजस्थान और मिजोरम की विधानसभाओं के साथ चुनाव होने हैं।

Web Title: BJP Amit shah says rahul gandhi answer of 60 year decades of family in chhattisgarh

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे