लाइव न्यूज़ :

बिहार: कांग्रेस के पोस्टर में बजरंगबली ने किया पीएम मोदी, अमित शाह को 'भस्म', राहुल को मिला भगवान राम का आशीर्वाद

By एस पी सिन्हा | Updated: December 1, 2018 15:15 IST

कांग्रेस के इन पोस्टर के नीचे लिखा है 'भाजपा वोट के लिए भगवान की जाति, प्रधानमंत्री की जाति बताकर और जातीय सम्मेलन कर विकास की राजनीति खत्म कर रही है. जबकि कांग्रेस सामाजिक समरसता के साथ विकास की राजनीति कर रही है'.

Open in App

पटना, 30 नवंबर। बिहार में पोस्टरवार का मामला थमने का नाम हीं नही ले रहा है. जब भी सरकार को घेरना हो तो एक नया पोस्टर जारी कर दिया जाता है. इसी क्रम में एक बार फिर कांग्रेस ने नया पोस्टर जारी कर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. पोस्टर पर कांग्रेस ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर निशाना साधा गया है. 

पोस्टर में राम भक्त हनुमान को दो ढंग से दिखाया गया है. एक में वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भस्म कर रहे रहे हैं. दूसरे में राहुल गांधी को श्रीराम और हुनमान जी 2019 में जीत का आशीर्वाद देते दिख रहे हैं. पोस्टर के जरिये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर कटाक्ष किया गया है, जिसमें उनपर रामभक्त हनुमान को दलित और वंचित कहने के आरोप हैं. हालांकि इन पोस्टरों में लिखी हिंदी में ढेर सारी अशुद्धियां भी हैं.

पटना के आयकर चौराहे पर लगे इस पोस्टर की सबसे रोचक बात ये है कि, इसमें एक तरफ बजरंगबली की तस्वीर बनी हुई है, जिसमें दिखाया गया है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ को 2019 में भस्म होने का शाप दे रहे हैं. वहीं दाहिनी तरफ राहुल गांधी की तस्वीर बनी है जिन्हें भगवान श्रीराम और बजरंगबली 2019 का चुनाव जीतने का आशीर्वाद दे रहे हैं.

रासलीला और कैरेक्टर ढीला के पोस्टर

कांग्रेस की तरफ से लगाए गये इन पोस्टरों में भाजपा और उसके नेताओं पर सीधा हमला करते हुए कई बातें लिखी हैं. 'कांग्रेस की सामाजिक समरसता पर जातीय राजनीति का शोर मचाने वाली भाजपा भगवान बजरंगबली की जाति बता रही है. भगवान बजरंगबली की जात बताकर भाजपाइयों ने घोर महापाप किया है'.

इस पोस्टर में लिखा हुआ है, 'जवाब दो भाजपा, तू करे तो रासलीला, मैं करूं तो कैरेक्टर ढीला'. इसके अलावा पोस्टर के सबसे नीचे ये भी लिखा है 'भाजपा वोट के लिए भगवान की जाति, प्रधानमंत्री की जाति बताकर और जातीय सम्मेलन कर विकास की राजनीति खत्म कर रही है. जबकि कांग्रेस सामाजिक समरसता के साथ विकास की राजनीति कर रही है'.

कांग्रेस की तरफ से लगाये गये इस पोस्टर में दो नेताओं के नाम दिख रहे हैं. एक नाम ईं. वेकटेश रमण का है, जिसके नीचे युवा कांग्रेस नेता लिखा हुआ है. जबकि दूसरा नाम सिद्धार्थ क्षत्रीय का है जो बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व सचिव हैं.

यहां बता दें कि राजस्थान के अलवर में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने एक चुनावी रैली में बजरंगबली को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दिया था. उन्होंने कहा था कि हनुमान एक ऐसे देवता हैं, जो खुद वनवासी हैं और दलित हैं. इसके बाद से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया और ये नेता एक दूसरे पर जातिवादी होने का आरोप लगा रहे हैं.

टॅग्स :कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदीअमित शाहयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा