लाइव न्यूज़ :

पेट्रोल-डीजल दाम में बढ़ोतरी, सड़क पर उतरे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव, पटना में साइकिल मार्च निकाला

By एस पी सिन्हा | Updated: June 25, 2020 21:21 IST

तेजस्वी यादव, राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और पार्टी के अन्य विधायकों ने आसमान छूती तेल की कीमतों के खिलाफ आज राजधानी पटना में साइकिल मार्च निकाला. आज सुबह पटना की सड़कों पर लालू के दोनों 'लाल' ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ साइकिल चलाकर विरोध दर्ज कराया.

Open in App
ठळक मुद्देतेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के द्वारा तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ निकाला गया प्रोटेस्ट मार्च राबड़ी देवी के आवास से शुरू हुआ.यह साइकिल मार्च डाकबंगला चौराहे पर खत्म हुआ. इस दौरान तेजस्वी और तेज प्रताप यादव मास्क लगाए दिखे. पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सरकार से मांग की कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को रोका जाए.

पटनाः देश में तेल के बढ़ते दामों को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. पेट्रोल और डीजल के लगातार बढते दामों के कारण विपक्षी नेताओं द्वारा केन्द्र सरकार पर लगातार हमले किये जा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ राजद के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और पार्टी के अन्य विधायकों ने आसमान छूती तेल की कीमतों के खिलाफ आज राजधानी पटना में साइकिल मार्च निकाला. आज सुबह पटना की सड़कों पर लालू के दोनों 'लाल' ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ साइकिल चलाकर विरोध दर्ज कराया.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के द्वारा तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ निकाला गया प्रोटेस्ट मार्च राबड़ी देवी के आवास से शुरू हुआ और यह साइकिल मार्च डाकबंगला चौराहे पर खत्म हुआ. इस दौरान तेजस्वी और तेज प्रताप यादव मास्क लगाए दिखे.

पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सरकार से मांग की कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को रोका जाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि डीजल की कीमत बढ़ने से किसानों की आमदनी पर फर्क पड़ रहा है. आम जनता को भी महंगाई झेलनी पड़ रही है.

ऐसे में सरकार को चाहिए कि तत्काल इस पर संज्ञान ले. यहां बता दें कि इससे पहले तेल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एक बार फिर से एक ग्राफ शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस और पेट्रोल- डीजल की कीमतों का ग्राफ आसमान छू रहा है. 

यहां उल्लेखनीय है कि पिछले 18 दिनों से लगातार तेल की कीमतों इजाफा हो रहा है. कोरोना संकट के इस दौर में पेट्रोल-डीजल आम आदमी की पकड़ से बाहर होता जा रहा है. बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 18वें दिन वृद्धि हुई. लगातार हुई इस वृद्धि की वजह से देश में पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल के दाम से अधिक हुआ है.

वो भी तब जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी हुई है. देश में पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत में 10.62 रुपए प्रति लीटर की बढोतरी हुई है, जबकि पेट्रोल भी 8.66 रुपए महंगा हुआ है. नई दरों के मुताबिक बिहार में पटना में पेट्रोल की कीमत 82.91 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल 77 रुपए में मिल रहा है.

टॅग्स :बिहारआरजेडीजेडीयूनीतीश कुमारलालू प्रसाद यादवतेज प्रताप यादवतेजस्वी यादवपेट्रोल
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा