लाइव न्यूज़ :

बिहार में सियायत तेज, सीएम नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी से मिले कन्हैया कुमार, चिराग के सांसद ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

By एस पी सिन्हा | Updated: February 15, 2021 16:16 IST

लोजपा में बगावत के सुर फूट रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के एमपी चंदन सिंह पटना में सीएम नीतीश कुमार से मिले। जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार जदयू विधायक और मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की।

Open in App
ठळक मुद्देलोक जनशक्ति पार्टी और जेडीयू के बीच खटास का मसला काफी पुराना है।लोक जनशक्ति पार्टी से नवादा के सांसद चंदन कुमार ने रविवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने जेडीयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे।

पटनाः बिहार के सियासी गलियारे में दो मुलाकातों ने हलचल बढ़ा दी। यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

एक ओर जहां लोजपा सांसद चन्दन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, तो दूसरी ओर भाकपा नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीबी मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की। हालांकि अभी तक इस मुलाकात की वजहों की जानकारी नहीं मिल सकी है।

बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज

इन मुलाकातों को एक ओर जहां औपचारिक बताया जा रहा है, तो दूसरी तरफ बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वैसे इस मामले में न तो अशोक चौधरी की तरफ से कोई बयान आया है और न ही कन्हैया ने ही कोई जानकारी दी है। 

वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई लोजपा और जदयू के बीच की खटास के बीच अब लोजपा सांसद चंदन कुमार ने रविवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है, जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। चंदन सिंह लोजपा के कद्दावर नेता पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के भाई हैं।

क्या कन्हैया कुमार भाकपा छोड़कर जदयू में शामिल होंगे?

इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या कन्हैया कुमार भाकपा छोड़कर जदयू में शामिल होंगे? ये कयास इसलिए भी क्योंकि कन्हैया कुमार की अपनी ही पार्टी भाकपा के साथ खटपट चल रहा है। हालिया एक घटनाक्रम के बाद भाकपा ने कन्हैया कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है।

इधऱ, बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर रविवार को हुई कन्हैया कुमार की बैठक औपचारिक मुलाकात बताया गया है, लेकिन इसने सियासी हलचल जरूर मचा दी है। उल्लेखनीय है कि हाल के समय में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद नीतीश कुमार ने मंच से कहा था कि जॉर्ज साहब और भाकपा के रिश्ते बेहद करीब के हैं।

जोड़-तोड़ की राजनीति तेज

बिहार में इन दिनों जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है, अभी हाल ही में बसपा विधायक जमा खां और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह दोनों नीतीश कुमार के साथ आकर मंत्रिमंडल में शामिल हो चुके हैं। जाहिर है विधानसभा चुनाव के बाद भले ही जदयू 43 सीटों पर सिमट गई हो, लेकिन नीतीश कुमार अपने कुनबे को लगातार मजबूत करने में लगे हुए हैं।

ऐसे में अब कन्हैया कुमार से अशोक चौधरी की इस मुलाकात के बाद ऐसा लग रहा है कि जदयू भाकपा के विधायकों को साथ लाकर अपने कुनबे को मजबूत करना चाहती है। बिहार विधानसभा चुनाव में वाम दलों के बेहतर प्रदर्शन के बाद भाकपा के स्टार चेहरा कन्हैया की नीतीश कुमार के करीबी नेता से क्‍या बात हुई, इसे महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।

कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं

यहां बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद जदयू दूसरे दलों और उनके नेताओं को अपने पाले में करने की लगातार कोशिश कर रहा है। अशौक चौधरी ने ही बसपा नेता जमां खान को जदयू में शामिल कराया था। इसी बैकग्राउंड में कन्‍हैया कुमार की अशोक चौधरी से मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2019 में कन्हैया कुमार ने बेगूसराय से चुनाव लड़ कर गिरिराज सिंह को चुनौती दी थी। वहीं, लोजपा में बगावत से सुर फूट रहे हैं। लोजपा सांसद चंदन सिंह ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है, इस बीच सीपीआइ में कन्‍हैया का विरोध भी हुआ है।

नवादा के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की

ऐसे में इन दोनों मुलाकतों के सियासी अर्थ तलाशे जा रहे हैं, वहीं माना यह जा रहा है कि जल्द ही कन्हैया कुमार का भाकपा से मोहभंग होगा। इन मुलाकातों के बाद अब सियासत में तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं, सभी कई तरह की कयास लगा रहे हैं। इस बीच लोजपा सांसद चन्दन सिंह ने बताया कि उन्‍होंने अपने संसदीय क्षेत्र नवादा के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।

अगर ऐसा है तब भी उन्‍होंने मान लिया है कि नीतीश कुमार विकास कर रहे हैं। यह लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के स्‍टैंड से हटकर है। यहां उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद से लोजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान के खिलाफ बगावत के सुर फूट रहे हैं।

लोजपा के कई नेता एनडीए में जाकर चिराग के प्रबल विरोधी मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ मजबूत कर रहे हैं, इस पृष्‍ठभूमि में लोजपा सांसद की मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से तथा कन्‍हैया कुमार की नीतीश कुमार के करीबी मंत्री से मुलाकात के मायने तो तलाशे ही जाएंगे, लोजपा के सांसद चंदन सिंह पहली बार नवादा सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं।

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमारलोक जनशक्ति पार्टीचिराग पासवानजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा