बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार और विधान परिषद में मनोनयन, सीएम नीतीश ने ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा, भाजपा-जदयू में सहमति नहीं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 9, 2021 03:52 PM2021-01-09T15:52:20+5:302021-01-09T15:53:41+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के बीच मुलाकात हुई थी.

bihar patna cm nitish kumar says cabinet expansion postponed due to bjp Nomination Legislative Council | बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार और विधान परिषद में मनोनयन, सीएम नीतीश ने ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा, भाजपा-जदयू में सहमति नहीं

नियमानुसार बिहार में सीएम समेत 36 मंत्री हो सकते हैं. (file photo)

Highlightsमंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा और जदयू के नेताओं की संख्या लगभग बराबर रहेगी.प्रदेश नेतृत्व व आलाकमान जल्द इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री से बात भी करेगा.गौरतलब हो कि 16 नवंबर को मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्रियों ने शपथ ली थी.

पटनाः बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार और राज्यपाल कोटे से विधान परिषद में मनोनयन के मुद्दे पर भाजपा और जदयू में अभी सहमति नहीं बन गई है.

मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा और जदयू के नेताओं की संख्या लगभग बराबर रहेगी, लेकिन अब तक भाजपा की ओर से इस बारे में कोई चर्चा नहीं करने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी असमंजस में हैं. नीतीश ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी के लिए भाजपा पर ठिकरा फोड़ते हुए कहा कि विलंब भाजपा की आरे से हो रही है.

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. हमेशा से हम शुरुआत में ही पूरे मंत्रिमंडल का विस्तार कर देते थे.नीतीश ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता उनसे मिले थे, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार पर बात नहीं हुई. बिहार में हमलोग जो काम कर रहे हैं, उस पर बातचीत हुई.

राय नहीं आ जाएगी, तब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा

उन्होंने कहा कि जब तक उन लोगों (भाजपा) की राय नहीं आ जाएगी, तब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा. हालांकि, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री से मिले थे. प्रदेश नेतृत्व व आलाकमान जल्द इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री से बात भी करेगा.

मुख्यमंत्री ने जो चिंता जताई है, उसका जल्द समाधान कर लिया जाएगा. नियमानुसार बिहार में सीएम समेत 36 मंत्री हो सकते हैं. अभी सिर्फ 14 मंत्री हैं. गौरतलब हो कि 16 नवंबर को मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्रियों ने शपथ ली थी. तभी से मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे हैं.

जदयू के तल्ख तेवर को देखते हुए भाजपा बैकफुट पर है

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद जदयू के तल्ख तेवर को देखते हुए भाजपा बैकफुट पर है. हालांकि, नाराज नीतीश कुमार को मनाने में जुटे रहे. इस समय बिहार सरकार में ऐसे कई मंत्री हैं, जिनके पास 5 से 6 विभाग की जिम्मेदारी है. इसकी वजह से लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर रहे हैं?

बिहार में मध्याविध चुनाव तय: तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के अस्थिर होने का दावा करते हुए कहा कि बिहार में मध्याविध चुनाव होना तय है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से मध्याविध चुनाव के लिए तैयार रहने को कह दिया है. तेजस्वी ने महागठबंधन में जदयू के शाामिल होने की चर्चाओं को खारिज कर दिया.

Web Title: bihar patna cm nitish kumar says cabinet expansion postponed due to bjp Nomination Legislative Council

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे