लाइव न्यूज़ :

बिहार में वार, तेजस्वी यादव और मंगल पांडेय में ठनी, स्वास्थ्य मंत्री बोले- कमरे में बंद होकर ट्वीट-ट्वीट खेलते हैं 

By एस पी सिन्हा | Updated: July 20, 2020 21:50 IST

कोरोना संकट पर तेजस्वी यादव के लगातार विरोधाभाषी बयान पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. जांच में तेजी लाने के साथ-साथ मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए संसाधनों के अलावे आइसोलेशन सेंटरों में बढ़ोतरी की जा रही है.

Open in App
ठळक मुद्देमंगल पांडेय ने कहा कि बावजूद नेता प्रतिपक्ष हर दिन ट्वीट और बयानबाजी कर सरकार के काम पर सवाल उठा रहे हैं.ट्वीट करने के लिए वे शब्दकोष से शब्द खोज-खोज सरकार पर न सिर्फ झूठा आरोप मढ़ रहे हैं, बल्कि कोरोना काल में भी सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं.सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा कोरोना संदिग्धों की जांच कर उसकी पहचान की जाये.

पटनाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार सरकार पर किये जा रहे जुबानी हमले से मर्माहत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी आज पलटवार किया है.

कोरोना संकट पर तेजस्वी यादव के लगातार विरोधाभाषी बयान पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. जांच में तेजी लाने के साथ-साथ मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए संसाधनों के अलावे आइसोलेशन सेंटरों में बढ़ोतरी की जा रही है.

मंगल पांडेय ने कहा कि बावजूद नेता प्रतिपक्ष हर दिन ट्वीट और बयानबाजी कर सरकार के काम पर सवाल उठा रहे हैं. ट्वीट करने के लिए वे शब्दकोष से शब्द खोज-खोज सरकार पर न सिर्फ झूठा आरोप मढ़ रहे हैं, बल्कि कोरोना काल में भी सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

पिछले दस दिनों में सूबे में कोरोना ने तेजी से पांव पसारा है

उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों में सूबे में कोरोना ने तेजी से पांव पसारा है. सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा कोरोना संदिग्धों की जांच कर उसकी पहचान की जाये. इसके लिए जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाने से लेकर रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से सैंपल लिया जा रहा है, ताकि आधे घंटे में संक्रमण का पता चल सके.

इस दिशा में केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य सरकार हर बिंदू पर काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष को कुछ दिखाई तो पडता नहीं है. वे सिर्फ कमरे में बंद होकर ट्वीट-ट्वीट खेलते हैं और जब इच्छा होती है तो चर्चा में बने रहने के लिए तथ्य से परे बयान देकर जनता को बरगलाते हैं. सकारात्मक विपक्ष की भूमिका नहीं निभा नेता प्रतिपक्ष संकट के कठिन दौर में भी अपनी राजनीति चमका रहे हैं, लेकिन सूबे की जनता उनकी हवाबाजी को हवा में ही उड़ाने का काम कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए समय अनुकुल नहीं है

मंगल पांडेय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए समय अनुकुल नहीं है, लेकिन चुनाव को लेकर जितने चिंतित वे हैं शायद ही कोई पार्टियां होगी. उन्हें डर है कि आगामी चुनाव में उनका 2010 से भी बुरा हाला होने वाला है.

इसलिए चुनाव का विरोध कर अपना वोट बैंक बनाने में जुटे हैं. उन्हें मालूम होना चाहिए कि सूबे का मुखिया अदृश्य नहीं, वे खुद पूरे परिदृश्य से बाहर हैं. घोर विपदा के समय भी वे अपने दायित्वों से भाग रहे हैं. खुद संक्रमण के डर से घर में बंद हैं और दूसरों को नैतिकता का पाठ रहा रहे हैं. उनके लिए तो ट्वीट और बयानबाजी ही सब कुछ है.

टॅग्स :बिहार में कोरोनापटनातेजस्वी यादवनीतीश कुमारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयूआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा