लाइव न्यूज़ :

कोरोना को लेकर राजनीति तेज, तेजस्वी यादव ने बोला नीतीश सरकार पर हमला,बिहार को बचाना है तो प्रति 1 लाख जांच हो

By एस पी सिन्हा | Updated: July 18, 2020 16:23 IST

बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राज्य में 13 फीसदी पॉजिटिव रेट है. तेजस्वी यादव ने बिहार कोरोना की धीमी जांच पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार को बचाना है तो प्रति 1 लाख जांच होना चाहिए.

Open in App
ठळक मुद्देतेजस्वी ने कहा कि जिस हिसाब से बिहार में केस बढ़ रहे है, अगर प्रतिदिन 30-35 हजार जांच हो तो रोज 4-5 हजार नए मरीज मिलेंगे.तेजस्वी ने आगे बताया कि इस बात की प्रबल संभावना है की बिहार कोरोना का नेशनल हॉट स्पॉट ही नहीं बल्कि ग्लोबल हॉट-स्पॉट बनने की ओर अग्रसर है. तेजस्वी ने कहा कि आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से बिहार के समकक्ष राज्य 30-40 हजार जांच प्रतिदिन कर रहे हैं, वहीं बिहार बमुश्किल पिछले 3 दिन से 10 हजार जांच कर पा रहा है.

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राज्य में 13 फीसदी पॉजिटिव रेट है. तेजस्वी यादव ने बिहार कोरोना की धीमी जांच पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार को बचाना है तो प्रति 1 लाख जांच होना चाहिए.

आज एक के बाद एक तीन ट्वीट कर तेजस्वी ने कहा कि जिस हिसाब से बिहार में केस बढ़ रहे है, अगर प्रतिदिन 30-35 हजार जांच हो तो रोज 4-5 हजार नए मरीज मिलेंगे और संक्रमण में बिहार देश में सबसे ऊपर आ जायेगा. तेजस्वी ने आगे बताया कि इस बात की प्रबल संभावना है की बिहार कोरोना का नेशनल हॉट स्पॉट ही नहीं बल्कि ग्लोबल हॉट-स्पॉट बनने की ओर अग्रसर है.

बिहार में जांच सबसे कम और केस पॉजिटिव रेट देश में सबसे ज़्यादा है. तेजस्वी ने कहा कि आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से बिहार के समकक्ष राज्य 30-40 हजार जांच प्रतिदिन कर रहे हैं, वहीं बिहार बमुश्किल पिछले 3 दिन से 10 हजार जांच कर पा रहा है.

विगत 4 महीनों में बिहार में प्रतिदिन 4159 औसत जांच हुआ है

विगत 4 महीनों में बिहार में प्रतिदिन 4159 औसत जांच हुआ है. पिछले एक हफ्ते में कम जांच के बावजूद प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं. आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार के काम से लोगों में निराशा है.

बिहार में लॉकडाउन का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है. पूरे देश में बिहार का टेस्टिंग रेट सबसे कम है. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन मास्क तक उनके परिजन ही लगा रहे हैं. हमारी मांग है कि अगस्त महीने से बिहार सरकार 1 लाख टेस्ट प्रति दिन करे.

बिहार अब ग्लोबल कैपिटल ऑफ कोरोना बनने की राह पर है. सरकार सही आंकड़ा लोगों के सामने नहीं रख रही है. उन्होंने बिहार में कोरोना के आंकड़ों पर भी सवाल उठाया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार सरकार सही आंकड़ा लोगों के सामने नहीं रख रही है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के पुराने प्रधान सचिव को इसलिए हटा दिया गया क्योंकि उन्होंने पारदर्शिता से काम किया था. नीतीश कुमार की विफलता के कारण ही सेंट्रल टीम को बिहार भेज जा रहा है. हम धन्यवाद देते हैं कि टीम आ रही है और यहां के हालात को देखेगी भी.

बिहार के हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का एडमिशन नहीं हो रहा है और जो मरीज भर्ती भी हो रहे हैं, तो उनको देखने वाला कोई नहीं. बिहार में डॉक्टर ठेले पर जाते हैं, पीएमसीएच में रेप हो जाता है, एम्स में अपर सचिव की मौत हो जाती है. कोरोना मरीज के परिजन वीडियो बनाकर भेज रहे हैं. जो डॉक्टर मारे गए हैं उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए, साथ ही 1 करोड़ रुपया मुआवजा दिया जाए.

टॅग्स :बिहार में कोरोनानीतीश कुमारतेजस्वी यादवआरजेडीजेडीयूभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियापटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा