लाइव न्यूज़ :

Bihar assembly elections 2020: कांग्रेस में टिकट को लेकर विरोध, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह और अखिलेश प्रसाद सिंह बाहर!

By एस पी सिन्हा | Updated: October 13, 2020 18:01 IST

बिहार विधानसभा चुनावः विधानसभा चुनाव के 70 उम्मीदवार चुनने में कांग्रेस में कई तरह के खेल हो रहे हैं. उम्मीदवार चुनने में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद कांग्रेस आलाकमान ने बिहार के तीन कांग्रेसी दिग्गजों को चयन समिति से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस में प्रथम चरण के उम्मीदवारों को चुनने में कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत मिली थी. कांग्रेस आलाकमान ने बाकी बचे दो चरणों के उम्मीदवार चुनने के लिए नये सिरे से चयन समिति बना दी है. पार्टी कार्यकर्त्ता और नेता पार्टी दफ्तर में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गर्मा गई है. कांग्रेस पार्टी में टिकेट बटवारे में किये गए पक्षपात को लेकर विरोध का सिलसिला जारी है.

विधानसभा चुनाव के 70 उम्मीदवार चुनने में कांग्रेस में कई तरह के खेल हो रहे हैं. उम्मीदवार चुनने में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद कांग्रेस आलाकमान ने बिहार के तीन कांग्रेसी दिग्गजों को चयन समिति से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कांग्रेस की चयन समिति ही उम्मीदवारों को तय करती है. 

दरअसल, कांग्रेस में प्रथम चरण के उम्मीदवारों को चुनने में कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत मिली थी. इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने बाकी बचे दो चरणों के उम्मीदवार चुनने के लिए नये सिरे से चयन समिति बना दी है. कारण कि पार्टी कार्यकर्त्ता और नेता पार्टी दफ्तर में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि पार्टी के कुछ बडे़ नेताओं ने उम्मीदवारों के चयन में घालमेल किया है.

योग्य उम्मीदवारों को नजर-अंदाज कर ऐसे लोगों को टिकट दे दिया है जिनकी हार तय है. पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता सदानंद सिंह और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को चयन समिति से बाहर कर दिया गया है.

चयन समिति से बाहर किये गये नेताओं को कांग्रेस की किसी दूसरी कमेटी में जगह नहीं मिली है. बिहार में चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 कमेटी बनाई है, प्रदेश कांग्रेस के तीनों प्रमुख पदधारक इन कमेटियों में शामिल नहीं हैं. इतना ही नहीं उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठाने वाले दोनों पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंदन बागची और अनिल शर्मा को कमेटी में ले लिया गया है. चुनाव समिति की बैठक अब 14 अक्टूबर को होगी. 

कांग्रेस अभी तक दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पायी है. पार्टी को सीटिंग विधायकों के अलावा 35 उम्मीदवारों के नाम तय करने हैं. हालांकि इस मसले पर सदानंद सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा जी को कांग्रेस चयन समिति से हटाने संबंधी मीडिया में आ रही खबरें सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में बहुत कम समय बचा है. इसलिये हम लोगों ने छुट्टी लेकर प्रचार के लिये निर्वाचन क्षेत्रों में जाने की अनुमति ले ली है. उनका कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020कांग्रेससोनिया गाँधीराहुल गांधीतेजस्वी यादवआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा