लाइव न्यूज़ :

Bihar Assembly election: पीएम और बिहार सरकार के विकास कार्यों के नाम पर मैदान में, नित्यानंद बोले-243 सीटों में से 220 जीतेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2020 14:17 IST

भारतीय जनता पार्टी 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 220 सीटों के साथ राजग सरकार बनाए, इस लक्ष्य से आज यह अभियान शुरू किया जा रहा है। हमें विश्वास है कि चुनाव में राजग 220 सीटों के साथ नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव में 243 सीटों में से 220 सीटें जीतकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से राजग सरकार के गठन का लक्ष्य रखा है।उन्होंने कहा कि बैठक में राज्य और चुनावों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।नित्यानंद ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार के विकास कार्यों के नाम पर चुनावी मैदान में उतरेगी।

पटनाः केंद्रीय मंत्री और बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 220 सीटें जीतकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से राजग सरकार के गठन का लक्ष्य रखा है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में शुक्रवार देर शाम पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संपन्न भाजपा की बिहार चुनाव संचालन समिति बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में नित्यानंद ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 220 सीटों के साथ राजग सरकार बनाए, इस लक्ष्य से आज यह अभियान शुरू किया जा रहा है। हमें विश्वास है कि चुनाव में राजग 220 सीटों के साथ नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।’’ उन्होंने कहा कि बैठक में राज्य और चुनावों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

नित्यानंद ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार के विकास कार्यों के नाम पर चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों खासतौर पर किसानों, गरीबों, महिलाओं में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति असीम विश्वास है और लोगों के विश्वास तथा राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर इस चुनाव में जा रहे हैं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के नेतृत्व में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोविड-19 महामारी से निपटने के सभी इंतजाम किए हैं और लोगों को बेहतर और मुफ्त उपचार प्रदान करने के लिए अतिरिक्त आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दो अस्थायी कोविड अस्पतालों- बिहटा (पटना) और मुजफ्फरपुर में पीएम केयर फंड ट्रस्ट द्वारा वित्त पोषित बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने “अत्मनिर्भय बिहार और अत्मनिर्भार भारत” बनाने का संकल्प लिया है। भाजपा की 70 सदस्यीय इस चुनाव संचालन समिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस, राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार भाजपा प्रमुख संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं अश्विनी कुमार चौबे सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और पदाधिकारियों ने भाग लिया।

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०पटनानरेंद्र मोदीनीतीश कुमारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयूलोक जनशक्ति पार्टीराष्ट्रीय रक्षा अकादमी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा