लाइव न्यूज़ :

UP Ki Taja Khabar: प्रवासी मजदूरों को लेकर मायावती ने जताई चिंता, केंद्र और राज्य सरकारों पर साधा निशाना

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 8, 2020 13:38 IST

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं। ऐसे में प्रवासी मजदूरों को सही से भोजन न मिलने और रहने की ठीक व्यवस्था न देने को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने केंद्र और प्रदेश सरकारों पर निशाना साधा।

Open in App
ठळक मुद्देप्रवासी मजदूरों को लेकर बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने जताई चिंताप्रवासी मजदूरों को लेकर लगातार केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साध रहीं मायावती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के हालात को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के बीच बेहद परेशान हैं। 

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जिस तरह से मजदूरों के साथ पेश आ रही हैं, वो तरीका गलत है। सरकारें न ही उनके लिए भोजन की व्यवस्था कर पा रही हैं और न ही उनके लिए रहने की व्यवस्था की जा रही है।

पहले भी केंद्र व राज्य सरकारों पर निशाना साध चुकी हैं बसपा मुखिया

ये पहला मौका नहीं है जब मायावती ने इस तरह से प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों पर हमला बोला हो। हाल ही, बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा था कि यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है कि केन्द्र और राज्य सरकारें प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों और बसों आदि से भेजने के लिए उनसे किराया भी वसूल रही हैं। सभी सरकारें यह स्पष्ट करें कि वे उन्हें भेजने के लिए किराया नहीं दे पाएंगी। यह बसपा की मांग है।  

उन्होंने ये भी कहा था कि ऐसी स्थिति में बसपा का यह भी कहना है कि यदि सरकारें प्रवासी मजदूरों का किराया देने में आनाकानी करती हैं तो फिर वह अपने सामर्थ्यवान लोगों से मदद लेकर उनको भेजने की व्यवस्था करने में अपना थोड़ा योगदान जरूर करेंगी। बता दें कि बसपा मुखिया मायावती ने आईएएस अफसर रानी नागर के इस्तीफे को लेकर भी एक ट्वीट किया था।

रानी नागर को लेकर भी किया था ट्वीट

उन्होंने अपने ट्वीट में रानी नागर के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि हरियाणा की महिला आईएएस अफसर रानी नागर को, 'नौकरी के दौरान अपनी जान को खतरा' के कारण अन्ततः अपनी नौकरी से ही इस्तीफा देकर वापस अपने घर यूपी लौट आना पड़ा है, जो अति-दुःखद व अति-दुर्भाग्यपूर्ण। महिला सुरक्षा व सम्मान के मामले में ऐसी सरकारी उदासीनता व अन्यों की चुप्पी क्यों?

ऐसी है देश की स्थिति

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़े के अनुसार, देश में अभी 37,916 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। वहीं, कोरोना की वजह से कुल 1,886 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16,539 मरीज ठीक या डिस्चार्ज हुए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसमायावतीबीएसपीप्रवासी मजदूरउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सिरप कांड में शामिल बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का ख़ास

भारतबहुजन समाज में बसपा के घटते प्रभाव को थामने की तैयारी में मायावती, लखनऊ के बाद अब नोएडा में करेंगी शक्ति प्रदर्शन

भारतBihar Election 2025: सबसे अधिक-सबसे कम जीत का अंतर, देखिए टॉप-6 प्रत्याशियों की सूची

भारतबिहार चुनाव परिणामः 188 सीट पर चुनाव लड़ 1 पर जीत?, बसपा प्रमुख मायावती और आकाश का जादू नहीं चला?, कई जगह नोटा से कम वोट

भारतराहुल गांधी के खिलाफ बयान देने वाले जयप्रकाश सिंह की बसपा में वापसी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की जिम्मेदारी

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा