जब पीएम बनने जा रहे अटल बिहारी वाजपेयी फूट-फूट कर रोने लगे, ये थी वजह

By भाषा | Published: August 16, 2018 07:43 PM2018-08-16T19:43:50+5:302018-08-16T19:56:53+5:30

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। वो पहली बार 1957 में लोक सभा जीतकर संसद पहुंचे थे।

atal bihari vajpayee death when ex pm wept before rajeev shukla | जब पीएम बनने जा रहे अटल बिहारी वाजपेयी फूट-फूट कर रोने लगे, ये थी वजह

अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्म हुआ था। (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक बड़े राजनेता, कवि और जन प्रतिनिधि होने के साथ एक भावुक इंसान भी थे और उनके जीवन में एक क्षण ऐसा भी आया था जब वह जनता से दूर होने की सोचकर फूट-फूटकर रोने लगे थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला वाजपेयी के जीवन क्षण के साक्षी हैं और उन्होंने आज ‘भाषा’ के साथ बातचीत में इस लम्हे को बयां किया।

पूर्व पत्रकार शुक्ला ने बताया, ‘‘1996 में जब वाजपेयी प्रधानमंत्री बनने जा रहे थे तो मैं उनका साक्षात्कार करने गया। मैंने उनसे कहा कि अटल जी अब तो प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और कल से यहां सुरक्षा घेरा होगा और जनता से आप दूर से ही मिल पाएंगे। इस पर वह फूट-फूटकर रोने लगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अटल जी से पूछा कि आप इतना रो क्यों रहे हैं तो वह बोले कि जनता से दूरी होने की बात सोच रहा हूं।’’ 

शुक्ला ने वाजपेयी के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘‘उनकी राजनीति सबको साथ लेकर चलने की थी। विचारधारा भले ही अलग हो, लेकिन एक प्रधानमंत्री के तौर पर वह सबको साथ लेकर चलते थे। विपक्ष भी उनके साथ बहुत सहज महसूस करता था। वह राजनीति में किसी के प्रति शत्रुता का भाव नहीं रखते थे। यही वजह थी कि हर कोई उनको पसंद करता था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आज के नेताओं को उनसे सीखने की जरूरत है। आज दलों, गुटों या किसी एक सोच के नेता हैं। इससे ऊपर की सोच रखने वाले नेता नहीं हैं। जो बात गांधी में थी, नेहरू में थी और शास्त्री में थी, उसी बात को वाजपेयी जी ने अपनाया। वह शानदार वक्ता भी थे। ’’ 

वाजपेयी का लम्बी बीमारी के बाद आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया । एम्स के अनुसार, 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली। 

वाजपेयी को 11 जून 2018 को एम्स में भर्ती कराया गया था और डाक्टरों की निगरानी में पिछले नौ सप्ताह से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी।

वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। वो पहली बार 1957 में लोक सभा जीतकर संसद पहुंचे थे। वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। वो 10 बार लोक सभा चुनाव जीते और दो बार राज्य सभा सांसद रहे।

English summary :
Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee was also an emotional person along with a great politician, poet and public representative. There was a moment in Atal Bihari Vajpayee's life when he cried. Atal Bihari Vajpayee died today at AIIMS at the age of 93.


Web Title: atal bihari vajpayee death when ex pm wept before rajeev shukla

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे