बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM 22 जिलों की 32 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव, दलित-मुस्लिम आबादी पर टिकी निगाहें

By एस पी सिन्हा | Published: June 10, 2020 09:36 PM2020-06-10T21:36:45+5:302020-06-10T21:36:45+5:30

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य के 22 जिलों के 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Asaduddin Owaisi's AIMIM to contest 32 seats in Bihar assembly polls | बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM 22 जिलों की 32 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव, दलित-मुस्लिम आबादी पर टिकी निगाहें

ओवैसी की पार्टी का फोकस बिहार मुसलमानों के साथ दलितों की अच्छी आबादी वाले इलाकों पर है। (फाइल फोटो)

Highlightsओवैसी की पार्टी ने मुसलमानों के साथ दलितों की अच्छी आबादी वाले 32 सीटों का चयन कर लिया है।एआईएमआईएम कह रही है कि कुछ और सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार किया जा रहा है।एआईएमआईएम ने यह भी कहा है कि समान विचारधारा वाली पार्टी से गठबंधन करने में कोई गुरेज नहीं है।

पटना।बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी कई महीनों का समय है, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि बिहार विधानसभा की 243 में से 32 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे। राज्य में एक विधायक वाली ओवैसी की पार्टी ने 22 जिलों में मुसलमानों के साथ दलितों की अच्छी आबादी वाले 32 सीटों का चयन कर लिया है। उन सीटों की सूची जारी कर दी गई है।

एआईएमआईएम कह रही है कि कुछ और सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि सीटों की इस सूची से साफ है कि ओवैसी की पार्टी की निगाहें मुसलमानों के साथ साथ दलितों के वोट पर है। एआईएमआईएम ने आगे यह भी कहा है कि समान विचारधारा वाली पार्टी से गठबंधन करने में कोई गुरेज नहीं है।

भाजपा, राजद और कांग्रेस के विरोध में लड़ेंगे चुनाव

ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने आज कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ साथ राजद और कांग्रेस के विरोध में जनता के बीच जाएगी। बिहार में मुसलमानों के साथ साथ दलितों पर जुल्म किया जा रहा है। उनकी पार्टी मौजूदा सरकार और कांग्रेस-राजद के कारनामों के खिलाफ जनता को गोलबंद करेगी। उन्होंने घोषणा की है कि राज्य के 22 जिलों की 32 सीटों पर वह अपना उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है।

इन 32 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का किया फैसला

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने सीटों की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पार्टी राज्य में कटिहार जिले की बलरामपुर, बरारी, कदवा, पूर्णिया जिले की अमौर और बायसी, अररिया जिले की जोकीहाट, दरभंगा जिले की केवटी, समस्तीपुर जिले की समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र, मधुबनी जिले की बिस्फी और झंझारपुर, मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा और साहेबगंज, वैशाली जिले की महुआ, पश्चिमी चंपारण की बेतिया और रामनगर, पूर्वी चंपारण जिले की ढाका और नरकटियागंज, सीतामढी जिले की परिहार और बाजपट्टी, पटना जिले की फुलवारीशरीफ, सीवान जिले की रघुनाथपुर और दरौंदा, गोपालगंज जिले की बरौली, बेगूसराय जिले की साहेबपुरकमाल, भागलपुर जिले की कहलगांव, खगडिया जिले की सिमरी बख्तियारपुर, आरा की शाहपुर, जहानाबाद की मखदुमपुर, गया जिले की इमामगंज, वजीरगंज, औरंगाबाद जिले की औरंगावाबद विधानसभा क्षेत्र, कैमुर जिले की चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में अपना दमखम दिखाएगी।

उपचुनाव में किशनगंज सीट पर दर्ज की थी जीत

यहां उल्लेखनीय है कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बिहार में संभावनाएं नजर आ रही है। पिछले साल हुए उपचुनाव में ओवैसी की पार्टी बिहार में विधानसभा की किशनगंज सीट पर कब्जा कर चुकी है। देश में बिहार ऐसा तीसरा राज्य है जहां ओवैसी की पार्टी का प्रतिनिधि विधानसभा तक पहुंचा है। लिहाजा इस चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की  तैयारी की जा रही है।

Web Title: Asaduddin Owaisi's AIMIM to contest 32 seats in Bihar assembly polls

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे