कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- अभी भी छिपा रही है 75% कोरोना से होने वाली मौतें 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2020 09:19 AM2020-05-18T09:19:37+5:302020-05-18T09:33:26+5:30

दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 11 दिन की अवधि में दोगुना हो रहे हैं। जैन ने रविवार को कहा कि शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ रही है और कई चिकित्सक, नर्स, पुलिस तथा बीएसएफ के जवान वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। 

Arvind Kejriwal government still hiding 75% deaths due to corona says Kapil Mishra | कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- अभी भी छिपा रही है 75% कोरोना से होने वाली मौतें 

कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार अभी भी कोरोना का आंकड़ा छुपा रही है।

Highlightsकपिल मिश्रा ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है की दिल्ली की सरकार कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा छुपा रही है। 

नई दिल्लीःकोरोना वायरस का कहर जारी है। इस घातक वायरस की वजह से देश में चौथी बार 31 मई तक के लॉकडाउन लगाना पड़ा है। इसके बावजूद संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है की दिल्ली की सरकार कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा छुपा रही है। 

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहां, 'इस ग्राफ में दिख रहा है कोरोना मौतों का भयानक सच। ये देश की सबसे बड़ी खबर होनी चाहिए। दिल्ली सरकार खुलेआम झूठ बोलती पकड़ी गई है। लाइन एकदम सीधी थी, सरकार मौतों को छिपा रही थी। हमनें झूठ पकड़ा, अभियान चलाया तो अचानक ग्राफ में लाइन ऊपर। अभी भी सरकार 75% कोरोना मौतें छिपा रही है।'  

इधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 11 दिन की अवधि में दोगुना हो रहे हैं। जैन ने रविवार को कहा कि शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ रही है और कई चिकित्सक, नर्स, पुलिस तथा बीएसएफ के जवान वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। 

कोविड-19 से मौत के वास्तविक आंकड़े सामने नहीं आने को लेकर आलोचना का सामना कर रही दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट सौंपने को कहा है। इस सिलसिले में शहर के अस्पतालों को 10 मई को एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई थी।


मंत्री ने कहा, 'हम रिकॉर्ड का संकलन कर रहे हैं। हमें आशा है कि दो-तीन दिनों में प्रत्येक रिपोर्ट का संकलन हो जाएगा।' उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और लोगों की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 148 हो गई है, जबकि संक्रमण के 422 नए मामले सामने आने के साथ अब तक कुल 9,755 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 4,202 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 5,405 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

Web Title: Arvind Kejriwal government still hiding 75% deaths due to corona says Kapil Mishra

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे