चंद्रबाबू नायडू को एक और झटका, तीन बार विधायक व मंत्री रहे आदिनारायण रेड्डी भाजपा में शामिल

By भाषा | Published: October 21, 2019 07:51 PM2019-10-21T19:51:57+5:302019-10-21T19:51:57+5:30

रेड्डी ने सितंबर में तेदेपा से इस्तीफा दिया था और उनके आने से भाजपा को आंध्र प्रदेश में मजबूती मिलने की उम्मीद है। भाजपा में शामिल होने के बाद रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की प्रशंसा की और जोर दिया कि भाजपा एकमात्र पार्टी है जो विकास को समर्पित है।

Another shock to Chandrababu Naidu, three-time MLA and Minister Adinarayan Reddy joins BJP | चंद्रबाबू नायडू को एक और झटका, तीन बार विधायक व मंत्री रहे आदिनारायण रेड्डी भाजपा में शामिल

पार्टी महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में रेड्डी पार्टी में शामिल हुए।

Highlightsउन्होंने कहा कि केवल भाजपा की आंध्रप्रदेश का सर्वांगिण विकास कर सकती है।उन्होंने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे से जुड़े अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के निर्णय की भी सराहना की।

तेलुगु देशम पार्टी के पूर्व नेता एवं तीन बार विधायक व चंद्रबाबू नायडू की सरकार में मंत्री रहे आदिनारायण रेड्डी सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए।

रेड्डी ने सितंबर में तेदेपा से इस्तीफा दिया था और उनके आने से भाजपा को आंध्र प्रदेश में मजबूती मिलने की उम्मीद है। भाजपा में शामिल होने के बाद रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की प्रशंसा की और जोर दिया कि भाजपा एकमात्र पार्टी है जो विकास को समर्पित है।

उन्होंने कहा कि केवल भाजपा की आंध्रप्रदेश का सर्वांगिण विकास कर सकती है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे से जुड़े अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के निर्णय की भी सराहना की। पार्टी महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में रेड्डी पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने बाद में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। 

Web Title: Another shock to Chandrababu Naidu, three-time MLA and Minister Adinarayan Reddy joins BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे