आंध्र प्रदेश शहरी स्थानीय निकाय चुनावः वाईएसआर कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप, 75 नगरपालिका और 11 नगर निगम पर कब्जा

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 14, 2021 09:18 PM2021-03-14T21:18:39+5:302021-03-14T22:29:25+5:30

Andhra Pradesh Municipal Election Result: शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में रविवार को शानदार जीत दर्ज करते हुए मुख्य विपक्षी तेदेपा को 75 नगरपालिकाओं तथा 11 नगर परिषदों में करारी शिकस्त दी।

Andhra Pradesh Municipal Election Result Urban Local Bodies YSR Congress sweeps 75 municipalities and 11 municipal corporations | आंध्र प्रदेश शहरी स्थानीय निकाय चुनावः वाईएसआर कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप, 75 नगरपालिका और 11 नगर निगम पर कब्जा

वाईएसआर कांग्रेस को मिली इस जीत को ‘जगन वाश’ कहा जा रहा है। (file photo)

Highlights78.71 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।कई वार्डों पर सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार ‘निर्विरोध’ जीत गए हैं।71 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों तथा 12 नगर निगमों के लिए बुधवार को वोट पड़े थे।

Andhra Pradesh Municipal Election Result: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने सभी नगर निगम पर कब्जा कर लिया। रविवार को परिणाम घोषित किए गए।

विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर शहरों में वाईएसआरसी की जीत से प्रमुख विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को बड़ा झटका लगा। सत्तारूढ़ दल ने 11 नगर निगमों में से 11 और 75 नगरपालिका शहरों में से 75 में जीत हासिल कर टीडीपी को झटका दिया है। प्रतिद्वंद्वी दलों को पीछे छोड़ दिया था। टीडीपी का स्कोर कई जगह दोहरे अंक को भी नहीं छू सका

वाईएसआर कांग्रेस को मिली इस जीत को ‘जगन वाश’ कहा जा रहा है। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) सिर्फ पांच नगर निकायों में दोहरे अंक में सीटें हासिल कर सकती है, जबकि विपक्षी भाजपा और जेएसपी को मामूली फायदा हुआ है। कांग्रेस इस तस्वीर में कहीं भी नजर नहीं आ रही है।

तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने एक ट्वीट में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव नतीजों से हताश होने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया, ‘‘हमने धमकियों, सत्ता के दुरूपयोग और प्रलोभन के बावजूद अच्छा मुकाबला किया।’’

आंध्र प्रदेश विप की दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों के चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान

आंध्र प्रदेश विधान परिषद की दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों के चुनाव के लिए रविवार को 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के विजयानंद ने कहा कि शाम चार बजे मतदान समाप्त होने के बाद प्राप्त हुई प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व और पश्चिम गोदावरी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 91.91 प्रतिशत मतदान हुआ और कृष्णा-गुंटूर क्षेत्र में लगभग 93 प्रतिशत मतदान हुआ।

सीईओ ने कहा, "दो निर्वाचन क्षेत्रों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और मतदान शांतिपूर्ण रहा।" अट्ठावन सदस्यीय विधान परिषद में पांच शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं। निवर्तमान एमएलसी रामू सूर्या राव और ए एस रामकृष्ण 29 मार्च को अपने छह साल के कार्यकाल के समाप्त होने पर सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

दो सीटों के लिये 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। कृष्णा-गुंटूर शिक्षक सीट से मौजूदा विधान पार्षद ए एस रामकृष्ण एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं जबकि शेष उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने रामकृष्ण की उम्मीदवारी का समर्थन किया है जबकि पूर्वी एवं पश्चिमी गोदावरी शिक्षक सीट पर उसने निर्दलीय उम्मीदवार चेरुकुरी सुभाष चंद्र बोस को समर्थन दिया है। चुनाव मतगणना 17 मार्च होगी। आंध्र प्रदेश की 58 सदस्यीय विधान परिषद में पांच शिक्षक सीटें हैं।

Web Title: Andhra Pradesh Municipal Election Result Urban Local Bodies YSR Congress sweeps 75 municipalities and 11 municipal corporations

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे