लाइव न्यूज़ :

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल जनसंवाद रैली में ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बोले- देश में लोकतंत्र मजबूत हुआ, पर बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी

By विनीत कुमार | Updated: June 9, 2020 12:02 IST

पश्चिम बंगाल में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। अमित शाह की ये रैली उसी चुनाव की तैयारियों को लेकर है। अमित शाह ने इससे पहले कल बिहार की डिजिटल रैली को संबोधित किया था।

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह ने पश्चिम बंगाल जनसंवाद रैली में ममता बनर्जी पर साधा निशाना, राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा देने का आरोपगरीबों के अधिकार के मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं ममता बनर्जी, उन्हें इसे बंद करना चाहिए: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि पूरे देश में जहां लोकतंत्र की जड़े और मजबूत हुई हैं, वहीं पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल एकमात्र राज्य है जहां राजनीतिक हिंसा का कारोबार फल-फूल रहा है।

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए साथ ही कि उन्हें गरीब लोगों के अधिकार पर राजनीति करनी बंद करनी चाहिए।अमित शाह ने कहा, 'ममता जी क्या गरीब लोगों को मुफ्त और अच्छी मेडिकल सुविधाएं पाने का कोई अधिकार नहीं है। फिर क्यों आयुष्मान योजना को यहां लागू करने की इजाजत नहीं है। ममत जी गरीबों के अधिकार पर राजनीति करना बंद करिए। आप दूसरे अन्य कई मुद्दों पर भी राजनीति कर सकती हैं। लेकिन गरीबों के स्वास्थ्य पर आखिर क्यो?'

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में ही होने हैं। इस डिजिटल जनसंवाद  रैली के जरिए अमित शाह करीब 65,000 बूथों में कार्यकर्ताओं और जनता से रूबरू हो रहे हैं। इससे पहले गृह मंत्री ने सोमवार को बिहार के लिए डिजिटल रैली को संबोधित किया था।

'100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गंवाई जान'

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2014 के बाद से राज्य में 100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान गंवाई है। अमित शाह ने कहा, मैं उन कार्यकर्ताओं के परिवारों का सम्मान करता हूं जिन्होंने 'सोनार बांग्ला' के विकास में योगदान दिया।

अमित शाह ने साथ ही कहा, 'मैं बंगाल की जनता को ये कहना चाहता हूं कि भले ही भाजपा को 303 सीटें देशभर से मिली है। लेकिन मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण बंगाल की 18 सीटों पर मिली विजय है।'

'ममता जी मैं हिसाब लेकर आया हूं'

अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस बंगाल में पहले रवींद्र संगीत की धुन सुनाई देती थी, उस बंगाल में आज बम धमाके सुनाई देते हैं। ओछी राजनीति करके बंगाल में एक समुदाय को ही प्राथमिकता दी जा रही है।

अमित शाह यही नहीं रूके और कहा, 'ममता जी आप हमारा हिसाब मांगती हो, मैं तो हिसाब लेकर आया हूं। आप कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के अपने 10 साल का हिसाब बता दीजिएगा और ध्यान दीजिएगा कि बम धमाकों की संख्या मत बता दीजिएगा। बीजेपी के मार दिए गए कार्यकर्ताओं की संख्या मत बता दीजिएगा।'

अमित शाह ने आगे कहा, 'ममता जी तंज करती हैं कि हम ठीक से नहीं चला पा रहे हैं तो आप संभाल लीजिए। तो मैं आपको कहना चाहता हूं कि बंगाल की जनता आपकी इच्छा बहुत जल्द पूरा करने वाली है।'

टॅग्स :अमित शाहपश्चिम बंगालममता बनर्जी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा