गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि पूरे देश में जहां लोकतंत्र की जड़े और मजबूत हुई हैं, वहीं पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल एकमात्र राज्य है जहां राजनीतिक हिंसा का कारोबार फल-फूल रहा है।
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए साथ ही कि उन्हें गरीब लोगों के अधिकार पर राजनीति करनी बंद करनी चाहिए।अमित शाह ने कहा, 'ममता जी क्या गरीब लोगों को मुफ्त और अच्छी मेडिकल सुविधाएं पाने का कोई अधिकार नहीं है। फिर क्यों आयुष्मान योजना को यहां लागू करने की इजाजत नहीं है। ममत जी गरीबों के अधिकार पर राजनीति करना बंद करिए। आप दूसरे अन्य कई मुद्दों पर भी राजनीति कर सकती हैं। लेकिन गरीबों के स्वास्थ्य पर आखिर क्यो?'
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में ही होने हैं। इस डिजिटल जनसंवाद रैली के जरिए अमित शाह करीब 65,000 बूथों में कार्यकर्ताओं और जनता से रूबरू हो रहे हैं। इससे पहले गृह मंत्री ने सोमवार को बिहार के लिए डिजिटल रैली को संबोधित किया था।
'100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गंवाई जान'
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2014 के बाद से राज्य में 100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान गंवाई है। अमित शाह ने कहा, मैं उन कार्यकर्ताओं के परिवारों का सम्मान करता हूं जिन्होंने 'सोनार बांग्ला' के विकास में योगदान दिया।
अमित शाह ने साथ ही कहा, 'मैं बंगाल की जनता को ये कहना चाहता हूं कि भले ही भाजपा को 303 सीटें देशभर से मिली है। लेकिन मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण बंगाल की 18 सीटों पर मिली विजय है।'
'ममता जी मैं हिसाब लेकर आया हूं'
अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस बंगाल में पहले रवींद्र संगीत की धुन सुनाई देती थी, उस बंगाल में आज बम धमाके सुनाई देते हैं। ओछी राजनीति करके बंगाल में एक समुदाय को ही प्राथमिकता दी जा रही है।
अमित शाह यही नहीं रूके और कहा, 'ममता जी आप हमारा हिसाब मांगती हो, मैं तो हिसाब लेकर आया हूं। आप कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के अपने 10 साल का हिसाब बता दीजिएगा और ध्यान दीजिएगा कि बम धमाकों की संख्या मत बता दीजिएगा। बीजेपी के मार दिए गए कार्यकर्ताओं की संख्या मत बता दीजिएगा।'
अमित शाह ने आगे कहा, 'ममता जी तंज करती हैं कि हम ठीक से नहीं चला पा रहे हैं तो आप संभाल लीजिए। तो मैं आपको कहना चाहता हूं कि बंगाल की जनता आपकी इच्छा बहुत जल्द पूरा करने वाली है।'